Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

वाह क्या टेस्ट! मारवाड़ी तड़का लगाएंगे हरी मिर्च-दही की सब्ज़ी में तो बनेगी ये डिश, उंगलियां चाटते रह जाएंगे


Last Updated:

Jodhpur Special Food: मारवाड़ी अंदाज़ में बनी हरी मिर्च-दही की सब्ज़ी स्वाद और सेहत दोनों का अनोखा संगम है. इसमें दही की ठंडक और मिर्च की तीखी चटकार मिलकर ऐसा जायका तैयार करते हैं कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाते हैं. यह डिश हर थाली में शाही रंग भर देती है.

जोधपुर

जोधपुर की मथानिया की मिर्च अपने तीखेपन और अलग सुगंध के लिए देश-विदेश में मशहूर है. इसी मिर्च से बनने वाली मारवाड़ी हरी मिर्च और दही की सब्जी हर थाली की शान मानी जाती है. इसका अनोखा स्वाद हर खाने वाले को चटपटा अनुभव देता है.

जोधपुर

हरी मिर्च को धोकर सुखाने से सब्जी का स्वाद और भी निखर जाता है. मथानिया की मिर्च खासतौर पर अपने चमकीले लाल रंग और तीखे स्वाद के लिए जानी जाती है. इसीलिए इसे राजस्थान की रसोई का दिल कहा जाता है.

जोधपुर

दही और बेसन का घोल इस सब्जी का असली बेस बनाता है. जब इसमे मारवाड़ी हरी मिर्च डाली जाती है तो उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. यह कॉम्बिनेशन हर मारवाड़ी घर की खास पहचान है.

जोधपुर

कड़ाही में राई, जीरा, सौंफ और हींग का तड़का हर रसोई को खुशबूदार बना देता है. तड़के के बाद डली मिर्च सब्जी को तीखा और झटपट बना देती है इसीलिए इस सब्जी का हर कौर यादगार हो जाता है.

जोधपुर

धीमी आंच पर भुनी हुई मिर्च नरम होकर दही के घोल में घुल जाती है. मथानिया की मिर्च का तीखापन और दही की खटास मिलकर अनोखा स्वाद बनाते हैं. इसी जुगलबंदी से यह सब्जी हर दिल को भा जाती है.

जोधपुर

रोटी या पराठे के साथ परोसी जाने वाली ये डिश हर राजस्थानी थाली की शान है. मथानिया की मिर्च का जिक्र आते ही जोधपुर की पारंपरिक रसोई याद आ जाती है. देश-विदेश तक मशहूर यही स्वाद राजस्थान की पहचान बन चुका है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मारवाड़ी तड़का लगाएंगे हरी मिर्च-दही की सब्ज़ी में तो बनेगी ये डिश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-food-recipe-marwadi-dahi-hari-mirch-recipe-dahi-mirchi-ki-sabzi-marwadi-tadka-green-chilli-dish-local18-9621528.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img