Last Updated:
Delhi Famous Chole Bhature: दिल्ली के तिलक नगर स्थित राम छोले भटूरे 28 सालों से मशहूर हैं, विराट कोहली भी इनके फैन हैं. यहां स्वादिष्ट छोले भटूरे के साथ लस्सी और चटनी भी मिलती है.

हर कोई अपने संडे को खास बनाने के लिए छोले भटूरे का स्वाद चखता है. छोले भटूरे का नाम सुनते ही आपके भी मुंह में पानी आ जाता होगा. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के उस फेमस छोले भटूरे के बारे में, जिसके दीवाने विराट कोहली भी हैं.

दिल्ली के तिलक नगर में एक दुकान है, जिसका नाम राम छोले भटूरे है. यह दुकान यहां 28 सालों से चल रही है. यहां के छोले भटूरे दिल्ली में काफी फेमस हैं.

दुकान मालिक मोहिंदर सिंह कहते हैं कि 27 साल पहले उन्होंने अपने भाई भगत सिंह के साथ मिलकर इस काम को शुरू किया था. तब से लेकर आज तक स्वाद का वही जादू कायम है.

यहां के छोले भटूरे काफी ज्यादा फेमस हैं. विराट कोहली भी राम छोले भटूरे के फैन हैं. एक वीडियो में विराट ने बताया कि इसे दुकान पर जाकर खाने का मजा कुछ और ही है. साथ ही गरमा-गर्म भटूरे लाजवाब लगते हैं.

विराट कोहली ने ही नहीं, बल्कि यहां पर आए हर एक ग्राहक में राम के छोले भटूरे की तारीफ की. वह बताते हैं की दुकान काफी पुरानी है और इनका जो स्वाद है. वह कई सालों से बरकरार है.

इसके अलावा छोले भटूरे के साथ-साथ नमकीन लस्सी, प्याज, अचार, हरी मिर्च और चटनी, भी मिलती है. अगर हम छोले भटूरे की कीमत की बात करें, तो आपको इसकी एक प्लेट 100 रुपये में मिल जाएगी.

यह दुकान दिल्ली के जेल रोड पर मौजूद है. वहीं, यहां का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन आपको तिलक नगर है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-food-recipe-virat-kohli-highlights-taste-of-ram-chole-bhature-in-delhi-local18-ws-l-9640086.html