Sunday, September 21, 2025
25.2 C
Surat

विराट कोहली की खास पसंद है दिल्ली में यहां का छोला-भटूरा, डाइट भूलकर खाते हैं किंग! जानें लोकेशन


Last Updated:

Delhi Famous Chole Bhature: दिल्ली के तिलक नगर स्थित राम छोले भटूरे 28 सालों से मशहूर हैं, विराट कोहली भी इनके फैन हैं. यहां स्वादिष्ट छोले भटूरे के साथ लस्सी और चटनी भी मिलती है.

food

हर कोई अपने संडे को खास बनाने के लिए छोले भटूरे का स्वाद चखता है. छोले भटूरे का नाम सुनते ही आपके भी मुंह में पानी आ जाता होगा. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के उस फेमस छोले भटूरे के बारे में, जिसके दीवाने विराट कोहली भी हैं.

food

दिल्ली के तिलक नगर में एक दुकान है, जिसका नाम राम छोले भटूरे है. यह दुकान यहां 28 सालों से चल रही है. यहां के छोले भटूरे दिल्ली में काफी फेमस हैं.

food

दुकान मालिक मोहिंदर सिंह कहते हैं कि 27 साल पहले उन्होंने अपने भाई भगत सिंह के साथ मिलकर इस काम को शुरू किया था. तब से लेकर आज तक स्वाद का वही जादू कायम है.

food

यहां के छोले भटूरे काफी ज्यादा फेमस हैं. विराट कोहली भी राम छोले भटूरे के फैन हैं. एक वीडियो में विराट ने बताया कि इसे दुकान पर जाकर खाने का मजा कुछ और ही है. साथ ही गरमा-गर्म भटूरे लाजवाब लगते हैं.

food

विराट कोहली ने ही नहीं, बल्कि यहां पर आए हर एक ग्राहक में राम के छोले भटूरे की तारीफ की. वह बताते हैं की दुकान काफी पुरानी है और इनका जो स्वाद है. वह कई सालों से बरकरार है.

food

इसके अलावा छोले भटूरे के साथ-साथ नमकीन लस्सी, प्याज, अचार, हरी मिर्च और चटनी, भी मिलती है. अगर हम छोले भटूरे की कीमत की बात करें, तो आपको इसकी एक प्लेट 100 रुपये में मिल जाएगी.

food

यह दुकान दिल्ली के जेल रोड पर मौजूद है. वहीं, यहां का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन आपको तिलक नगर है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

विराट की खास पसंद है दिल्ली में यहां का छोला-भटूरा, डाइट भूलकर खाते हैं किंग!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-food-recipe-virat-kohli-highlights-taste-of-ram-chole-bhature-in-delhi-local18-ws-l-9640086.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img