Navratri Food Recipes: व्रत में मीठा खाने का मन करे और काजू कतली सामने आ जाए तो कौन खुद को रोक पाएगा? लेकिन चिंता की बात नहीं, क्योंकि अब आप बिना काजू और बिना दूध-घी के भी काजू कतली जैसा स्वाद पा सकते हैं. यह खास मूंगफली कतली रेसिपी आपके व्रत को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें मूंगफली, चीनी, केसर और इलायची का ज़ायका मिलकर ऐसा कमाल करते हैं कि खाने वाला पहचान ही नहीं पाएगा कि यह काजू से बनी है या मूंगफली से. आसान स्टेप्स, कम सामग्री और लाजवाब स्वाद के साथ यह मिठाई आपके व्रत और त्योहार दोनों को खास बना देगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/recipe-moongfali-katli-easy-recipe-for-navratri-vrat-local18-9682406.html








