Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

शानदार मसालेदार फिश रेसिपी, हरी मटर के साथ दोगुना हो जाएगा स्वाद – Chhattisgarh News


Last Updated:

Bilaspur News: कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर प्याज, लहसुन और अदरक पेस्ट हल्का भूरा होने तक भून लें. अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. टमाटर की प्यूरी डालक…और पढ़ें

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में मछली का स्वाद हर घर की खास पहचान है. खासकर जब इसमें मसालों की खुशबू और हरे मटर की मिठास मिल जाए, तो इसका जायका और भी लाजवाब हो जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं रोहू या कतला मछली की ऐसी शानदार मसालेदार रेसिपी, जो आपके खाने की थाली को खास बना देगी और मेहमानों के सामने आपको वाहवाही दिलाएगी.

सबसे पहले ताजी रोहू या कतला मछली को काटकर अच्छी तरह धो लें. इसके बाद टुकड़ों पर हल्दी और हल्का नमक लगाकर करीब 10 से 15 मिनट तक सूखने दें. यह प्रक्रिया मछली को गंधहीन और और भी स्वादिष्ट बनाती है.

मछली को फ्राई करना
अब एक गहरी कड़ाही में तेल गर्म करें और धीरे-धीरे सभी मछली के टुकड़ों को सुनहरा होने तक तल लें. तली हुई मछलियों को निकालकर एक बर्तन में अलग रख दें.

मसाले की तैयारी
इसी कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट हल्का भूरा होने तक भूनें. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. टमाटर की प्यूरी डालकर मसाले को तब तक पकाएं, जब तक तेल ऊपर न आ जाए.

हरी मटर का कमाल
अब इसमें हरी मटर डालें और हल्का पानी डालकर कुछ देर पकने दें. मटर पकने के बाद इसमें तली हुई मछलियों को डालें और धीमी आंच पर ढककर करीब 8 से 10 मिनट तक पकने दें.

खुशबू और स्वाद का संगम
जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए और मछली में मसाले अच्छे से समा जाएं, तो हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें. मछली की मसालेदार ग्रेवी और हरे मटर का मेल स्वाद को बिल्कुल दोगुना कर देता है.

परोसने का अंदाज
यह मसालेदार मछली की डिश चावल या रोटी दोनों के साथ बेहतरीन लगती है. खासकर गरमागरम भात के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शानदार मसालेदार फिश रेसिपी, हरी मटर के साथ दोगुना हो जाएगा स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-wonderful-spicy-fish-recipe-the-taste-will-double-with-green-peas-local18-9598626.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img