Tuesday, December 16, 2025
21 C
Surat

सर्दियों में उठाएं असली मजा! चावल की बनाएं ये शानदार रेसिपी, मोमोज तक खाना जाएंगे भूल – Jharkhand News


Last Updated:

Chawal ka Pitha Recipe : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा में मकर संक्रांति पर चावल का पीठा खास पकवान है, जिसे चावल के आटे और चना दाल की फिलिंग से मीठा या नमकीन रूप में बनाया जाता है.

नये फसल का बनाया जाता है पारम्परिक डिश

नई फसलों को खेतो से काट लिया गया है. उस फसल के अनाज से यानी चावल के तरह-तरह व्यंजन बनाए जाते हैं. इसके साथ ही किसानों के घर सबसे पहले पारंपरिक पकवान तैयार किया जाता है और परिवार के साथ उस व्यंजन का लुफ्त उठाते हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं चावल का पीठा की.

चावल का पीठा झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा जैसे राज्य का है पारम्परिक डिश

चावल का पीठा झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा इत्यादि राज्यों मे नए फसल से चावल का पीठा त्यार किया जाता है. इसके साथ ही खासकर झारखंड मे मकर संक्रांति के दिन लोग चावल का पीठा घर मे जरूर बनाते हैं. इसे मीठे और नमकीन दोनों रूप में बनाया जाता है. इसे घर पर बनाना आसान है. यह हर उम्र के लोगों को खूब अच्छा लगता है.

चावल का पीठा नमकीन और मीठा दोनों रूप मे त्यार कर सकते है

चावल का पीठा नमकीन और मीठा दोनों रूप से तैयार किया जा सकता है. दरअसल, इसे चावल के आटे से बनाया जाता है. इसके अंदर दाल की फिलिंग की जाती है. आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में. आज हम आपको चावल के पीठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस रेसिपी के माध्यम से आप ठंड के दिनों में अपने घर में ही चावल पीठा तैयार कर सकते हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

नमकीन चावल का पीठा वनाने के लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ती है

चावल का पीठा बनाने के लिए कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ती है. जैसे की चना दाल भिगोई हुई. लहसुन, चावल का आटा, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचुर पाउडर, टुकड़ा अदरक, हरी मिर्च, नमक, चाट मसाला, राई, रिफाइंड तेल, सफेद तिल, साबुत लाल मिर्च, पानी इत्यादि.

चावल को पीस कर उसके आँटा को गूथ ले

सबसे पहले आप चावल और दाल को अलग-अलग बर्तन में 5 से 6 घंटे बनाकर रखें. उसके बाद किसी कपड़े में सूखने दें न  . जब सुख जाये तो किसी मिक्सी में दरदरा पीस ले. आपका चावल का आटा तैयार हो जाएगा.चावल के आटे में आधा चम्मच नमक मिलाकर गर्म पानी से नरम आटा गूंथ लें.

दाल का मिश्रण आटे की लोयी मे डाल दे

भीगे हुए चना दाल को मिक्सर में अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के साथ दरदरा पीसकर पेस्ट बना लें. चना दाल के मिश्रण को एक बाउल में रखें और उसमें लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर मिलाकर भरवान तैयार करें. आटे की लोई लें और बेलकर उसमें चना दाल का मिश्रण भरकर गुजिया के आकार में मोड़कर चिपका लें.

आप चावल के पीठा को स्टीम भी कर सकते है या पानी मे उबाल भी सकते है

एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें और पानी में उबाल आ जाए, तो गुझिया डालकर 15 मिनट के लिए ढककर पका लें. पीठा को आप पानी में उबालने के बजाए स्टीम में भी पका सकते हैं. पीठा जब अच्छे से पक जाए, तो प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें और चाकू से काट लें.

आपका चावल का पीठा त्यार है

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें. तेल में राई, जीरा, साबुत लाल मिर्च और तिल डालकर चटका लें. अब पीठा को डालकर अच्छे से फ्राई करें और ऊपर से थोड़ा गरम मसाला और चाट मसाला मिलाकर आंच बंद करें. अब आपका पीठा तैयार है. आप मीठा भी बना सकते हैं. इसमें ड्राय फ्रूट्स गुड़ डाल कर. हालांकि चटपटा पीठा हरी धनिया, मिर्च और टमाटर की चटनी के साथ खाने के लिए परोसें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में चावल की बनाएं ये शानदार रेसिपी, मोमोज तक खाना जाएंगे भूल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-makar-sankranti-special-chawal-ka-pitha-recipe-revealed-in-jharkhand-news-local18-ws-l-9967402.html

Hot this week

Topics

Methi Matar Paratha Recipe। मेथी मटर पराठा रेसिपी

Methi Matar Paratha Recipe: सर्दियों में गरमा-गरम खाने...

Warm places to visit in India। सर्दियों में घूमने की जगह

Best Winter Destinations: सर्दियों में उत्तर भारत का...

Atta Gond Ladoo Recipe। आटा और गोंद के लड्डू की रेसिपी

Atta Gond Laddu Recipe: सर्दियों में खाने का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img