
इत्र नगरी कन्नौज में सर्दियों के मौसम में कई तरह की मिठास यहां की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध दुकान में बनती है. जिसका नाम कलावती गट्टा भंडार है. यहां पर गुड़ की रेवड़ी और चीनी की रेवड़ी बनती है. इसका स्वाद अपने आप में बहुत लाजवाब रहता है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग इस देसी मिठास खरीदने आते हैं. इसको सफर में लोग जरूर प्रयोग करते हैं. इसको खाने के बाद लोगों को प्यास कम लगती है तो वहीं यह मिठाई की अपेक्षा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहती है. (रिपोर्टः अंजलि/ कन्नौज)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-up-famous-sweet-dish-revadi-benefits-in-winter-season-demand-on-makar-sankranti-2024-kab-hai-local18-8913129.html







