Friday, November 14, 2025
29 C
Surat

सर्दियों में खाएं ये 5 बेस्ट मछलियां, विटामिन और प्रोटीन का है भंडार, दिल रहेगा मस्त – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Eating fish in winter: सर्दियों में मछलियां खाने का अलग ही मजा है. रोजाना इन पांच मछलियों को खाएं. इनसे हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन और प्रोटीन मिलेगा. इसके अलावा सर्दियों में इनका सूप बनाकर भी पी सकते हैं.

सैल्मन फिश खाने के हैं कई फायदे

सर्दियों में मछली खाने से कई फायदे मिलते हैं.लेकिन इसमें भी कई तरह की मछलियां मार्केट में मिलती हैं.अगर आप सर्दी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस सीजन सैल्मन फिश को खाना शुरू करें.यह मछली ओमेगा-3 और विटामिन डी का बेहतरीन स्रोत है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

टूना फिश हेल्थ के लिए है फायदेमंद

वैसे तो कई तरह की मछलियां मार्केट में मिलती हैं लेकिन ये टूना फिश हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हैं.इस मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

हृदय के लिए बेस्ट है ये मैकेरल फिश

अगर आप भी अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो मैकेरल फिश खाना शुरू कर दें.सर्दियों में ये फिश आपके हार्ट की एक दम फिट रखती है.इस मछली में ओमेगा-3 का एक अच्छा समृद्ध स्रोत है जो हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है.

स्वादिष्ट और पौष्टिक है ये कॉड फिश

अगर आप भी स्वादिष्ट मछली खाना पसंद करते हैं तो फिर घर पर इस कॉड मछली को तैयार करें.इस मछली का उपयोग स्टू और सूप जैसे व्यंजनों में किया जाता है.इसलिए इसे बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक मछली भी माना जाता है.

विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है ये रोहू मछली

रोहू मछली आसानी से मार्केट में मिल जाती है और इसे लोग खूब खाना भी पसंद करते हैं.सर्दियों में इस मछली को खाने से कई फायदे हैं.इस मछली में प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन डी और ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है,जो इम्युनिटी को बढ़ाता है और हड्डियों को स्वस्थ रखता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में खाएं ये 5 बेस्ट मछलियां, विटामिन और प्रोटीन का है भंडार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-know-its-important-to-eat-fish-during-winter-season-know-5-benefits-local18-9852307.html

Hot this week

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img