Tuesday, November 4, 2025
25 C
Surat

सर्दियों में खाने को मचल रहा मन, घर में बनाएं 5 तरह की नान रोटियां, जानें रसोइयों वाली रेसिपी


Last Updated:

Naan roti recipe : कभी सिर्फ शादियों में खाई जाने वाली नान रोटियां अब हमारी रसोई का हिस्सा बन चुकी हैं. लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. हालांकि अक्सर ये वैसी बन नहीं पाती हैं, जैसी हम चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. अब नान रोटी के लिए मन मचलने लगेगा. अगर आप भी बाजार वाली नान घर पर ही बना कर खाना चाहते हैं, तो इस रेसिपी को फॉलो करें.

local 18

इस विधि से आप बाजार वाली नान घर पर ही बना सकते हैं. ये रेसिपी आपको घर में तवे पर ही अलग-अलग तरह की नान बनाने में एक्सपर्ट बना देगी. आप तंदूरी और रुमाली रोटी चुटकियों में बना सकते हैं.

Bharat.one

तंदूरी नान बनाने की विधि : तंदूरी नान बनाने के लिए सबसे पहले आपको मैदा, नमक, चीनी, बेकिंग पाउडर मिलाकर छान लेना है. उसके बाद उसमें दही और तेल डालकर नरम आटा गूंथना है. फिर आटे को ढककर 2 घंटे के लिए रख देना है. अब आपको लोई लेकर बेलनी है और फिर पानी से गीला करके तवे या तंदूर पर चिपका कर सेंकना है. अब ऊपर से मक्खन लगाकर तंदूरी नान को छोले या सब्जी के साथ खा सकते हैं.

Bharat.one

तंदूरी नान बनाने में उपयोगी सामग्री : 2 कप मैदा लेना है और उसमें ½ कप दही शामिल करनी है. इसके बाद उसमें 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर और 2 चम्मच तेल और पानी जरूरत अनुसार डालनी है. नान पर लगाने के लिए एक बटर की टिक्की आप ले सकते हैं.

Bharat.one

गार्लिक नान बनाने की विधि : गार्लिक नान बनाने के लिए सबसे पहले आपको नान बनाने की विधि से साधारण नान बना लेना है. फिर उसे बेलकर ऊपर से लहसुन और धनिया छिड़कना है. इसके बाद तंदूर या तवे पर सेंकना है और मक्खन लगाकर परोस सकते हैं. इस तरीके से आपका गार्लिक नान बनकर तैयार हो जाएगा. इसे आप मिक्स सब्जी या शाही पनीर के साथ खा सकते हैं.

Bharat.one

गार्लिक नान बनाने की सामग्री : नान के आटे की सामग्री में आपको 2 चम्मच लहसुन बारीक काट लेनी है. उसमें 2 चम्मच हरा धनिया डालें. इस सामग्री में आपको बटर भी एक्स्ट्रा लेनी है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा बटर लगता है.

local 18

तंदूरी रोटी बनाने की विधि : इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको गेहूं के आटे को सख्त गूंथ लेना है. इसके बाद आपको लोई बेलकर तवे या तंदूर पर चिपकानी है, जब दोनों तरफ से रोटी सिक जाए, तो समझिए तैयार है.

Bharat.one

तंदूरी रोटी बनाने में सामग्री : आपको पहले 2 कप गेहूं का आटा लेना है. उसके बाद उसमें ½ चम्मच नमक और पानी जरूरत अनुसार डालना है. इस सामग्री का उपयोग कर आप भी तंदूरी रोटी घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. यह रोटी आपको अपने घर के साधारण तवे पर ही बनानी है.

Bharat.one

रूमाली रोटी बनाने की विधि : मैदा और गेहूं के आटे को मुलायम गूंथ लें. फिर उसे कम से कम 1 घंटे के लिए ढककर रख दें. इसकी रोटी बहुत पतली बेली जाती है और उल्टे गरम तवे पर जल्दी-जल्दी सेकें. मुलायम रोटी किसी भी ग्रेवी वाली सब्जी के साथ परोसें.

local 18

रुमाली रोटी बनाने की सामग्री : आपको 2 कप मैदा और इसमें ½ कप गेहूं का आटा लेना हैं. फिर 1 चम्मच तेल और स्वादानुसार नमक लें. रुमाली रोटी के लिए इतनी सामग्री पर्याप्त है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खाने को मचल रहा मन, घर की रसोई में बनाएं नान रोटियां, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-naan-roti-recipe-at-home-garlic-tandoori-rumali-local18-9807979.html

Hot this week

Homemade green chili powder। घर पर हरि मिर्च पाउडर बनाने का तरीका

Homemade Green Chili Powder: अकसर ऐसा होता है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img