Tuesday, November 18, 2025
25 C
Surat

सर्दियों में गर्माहट और सेहत…. बस एक कटोरी लेमन-कोरियंडर सूप, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी


Last Updated:

सर्दियों में शरीर को गर्माहट और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देता है घर का बना लेमन कोरियंडर सूप. नींबू, धनिया, अदरक और ताज़ी सब्जियों से भरपूर यह हल्का और हेल्दी सूप इम्यूनिटी बढ़ाता है, भूख जगाता है और मन को सुकून देता है. ठंडी शामों में एक कटोरी बस जादू कर देती है. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी..

Local18

सर्दियों की ठंडी हवाओं में जब शरीर सुस्त और थका हुआ महसूस हो, तब गरमा-गरम सूप से बेहतर कुछ नहीं. ऐसे मौसम में लेमन कोरियंडर सूप न सिर्फ शरीर को अंदर से गर्म रखता है, बल्कि स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है. इसका हल्का खट्टा और हर्बी फ्लेवर पूरे घर में खुशबू फैलाता है और खाने से पहले भूख भी बढ़ा देता है.

Local18

लेमन कोरियंडर सूप की सबसे खास बात यह है कि यह इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है. इसमें नींबू, धनिया, अदरक और काली मिर्च जैसे तत्व शामिल हैं, जो शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं. हल्का होने के कारण यह पेट पर भारी नहीं पड़ता और वजन कम करने वालों के लिए भी बिल्कुल सही है. इसे रोज शाम के नाश्ते या हल्के भोजन के रूप में लिया जा सकता है.

Local18

एक गाजर, आधा पत्ता गोभी, थोड़ी-सी शिमला मिर्च और कुछ सेम लेकर इन्हें बारीक काट लें. सब्जियों को जितना बारीक काटेंगे, सूप का स्वाद उतना ही बढ़ेगा. धनिये के डंठल भी काटकर अलग रख लें, जो सूप में खास खुशबू और स्वाद जोड़ते हैं. इसके साथ ही, मकई के दाने और अदरक-लहसुन भी पहले से तैयार रख लें.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Local18

इस सूप का असली स्वाद सफेद और काली मिर्च के मेल से आता है. 10–12 सफेद मिर्च और 8–10 काली मिर्च को हल्का-सा कूट लें, जिससे सूप में हल्की गर्माहट और सुगंध आती है. स्वाद को और गहरा करने के लिए थोड़ा वेज अरोमेट पाउडर और सफेद मिर्च पाउडर डालें. नींबू का रस हमेशा आख़िर में डालें, ताकि उसका ताजगी भरा खट्टापन बरकरार रहे.

Local18

एक कड़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करें। इसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का-सा भूनें. फिर सारी कटी हुई सब्जियां डालकर लगभग दो मिनट तक चलाएं. इसके बाद तीन से चार कप पानी डालें. कॉर्नस्टार्च को पानी में घोलकर धीरे-धीरे सूप में मिलाएं. इससे सूप हल्का-सा गाढ़ा बनता है और रेस्टोरेंट जैसा क्रिस्पी टेक्सचर मिलता है.

Local18

जब सूप अच्छी तरह उबलने लगे, तो इसमें सोया सॉस की कुछ बूंदें डालें. ध्यान रखें कि ज्यादा ना डालें, वरना सूप का रंग गहरा हो जाएगा. इसके बाद धनिये के डंठल और पत्ते डालकर एक उबाल आने दें. गैस बंद करने के बाद नींबू निचोड़ें. नींबू और धनिये की ताज़ी खुशबू सूप के स्वाद को दोगुना कर देती है.

Local18

गरमागरम सूप को कटोरियों में डालें और ऊपर से थोड़े धनिये के पत्ते छिड़क दें. इसे शाम की ठंड में, परिवार के साथ बैठकर पीना बेहद आरामदायक अनुभव देता है. यह हल्का, पौष्टिक और पाचन के लिए भी अच्छा है. सर्दी और खांसी से बचाता है, शरीर को ऊर्जा देता है और घर में बने इस सूप का स्वाद पीने के बाद आप बाहर का सूप भूल जाएंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हल्का, पौष्टिक और स्वादिष्ट… लेमन-कोरियंडर सूप की रेसिपी, इम्यूनिटी भी बढ़ेगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-lemon-coriander-soup-recipe-gives-warmth-in-winters-learn-easy-method-know-benefits-local18-9865765.html

Hot this week

Winter dry skin remedies। रूखी और फटी त्वचा का इलाज

Last Updated:November 18, 2025, 17:01 ISTTips For Cracked...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img