Tuesday, December 9, 2025
32 C
Surat

सर्दियों में स्वाद का लीजिए मजा, सेहत के लिए लाजवाब है मखाना चाट, जाने रेसिपी – Jharkhand News


Last Updated:

सर्दियों में हल्का-फुल्का लेकिन पौष्टिक नाश्ता चाहते हैं तो मखाना चाट बेहतर ऑप्शन है. तुरंत तैयार होने वाली ये चाट स्वाद के साथ शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है. मखाना बेहद ही पौष्टिक आहार है.

ठंड मे बाजार जाकर आपने कई चाट का स्वाद का लुफ्त उठाया होगा

 ठंड के मौसम में लोग अक्सर बाजार जाकर या घर में ही चाट का आनंद लेते हैं. अगर आप चाट खाने के शौक़ीन हैं तो ऐसी चाट बनाकर खाएं जो आपके शरीर के लिए लाभदायक है. जी हां,  मखाना, जिसका चाट बनाकर आप खा सकते हैं.

ठंड मे घर पर जरूर बनाये मखाना का चाट

वैसे तो आप मखाना को दूध में फूलाकर या इसकी खीर बनाकर खा सकते हैं. लेकिन यदि आप सेहत के साथ स्वाद को भी बढ़ाना चाहते हैं, तो मखाना चाट की रेसिपी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए. मखाना में भरपूर पोषक तत्व है. सिर्फ 100 ग्राम मखाना में 347-362 कैलोरी, 9.7 ग्राम प्रोटीन, 76.9 ग्राम कार्ब्स और 14.5 ग्राम डायटरी फाइबर होता है. वेट लॉस करने वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन स्नैक्स है,

मखाना चाट के लिए कई सामग्री की जरूरत होती है

अगर आप घर पर ही मखाना चाट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ सामग्री इकट्ठा करना होगा. जैसे फूल मखाना, मिर्च पाउडर, आमचूर, चाट मसाला, नमक, टमाटर कटा हुआ,  प्याज कटा हुआ, खीरा कटा हुआ, हरी चटनी, इमली की चटनी, हरा धनिया कटा हुआ, मूंगफली, अनार,इत्यादि.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सबसे पहले मखाना को भुने

मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें और उसपर एक पैन रखें. जब पैन गर्म हो जाए तब उसमें मखाना को कुरकुरा होने तक भूनें. जब मखाना भून जाए तब उसे एक बाउल में निकालें. अब उसी पैन में कच्ची मूंगफली को भी रोस्ट करें और गैस बंद कर दें.

अब मखाना मे सब कटा हुआ टमाटर, मूंगफली, प्याज को डाले

अब एक बड़े बाउल में मखाना लें और उसमें मूंगफली, 1 कटा हुआ प्याज, 1 कटा हुआ टमाटर, 1 उबला हुआ आलू, 2 चम्मच हरी चटनी, 2 चम्मच इमली की चटनी स्वाद अनुसार नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें. इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिलाएं.

अब सब सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करे और अंतिम मे अनार का दाना डाले

अब सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें. जब ये मिल जाए तो इसमें आधा कप अनार और नमक स्वाद अनुसार मिलाएं. गार्निशिंग के लिए ऊपर से हरी धनिया डालें. आपका मखाना चाट तैयार है. अब आप इसे सर्व कर सकते हैं.

मखाना चाट शरीर के लिए होता है लाभदायक

डॉ गौरव सिंह बताते है की सर्दियों में मखाना खाने से शरीर को गर्मी मिलती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. साथ ही इसमें कैल्शियम भी होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. मखाना फाइबर से भरपूर होता है जिससे पाचन में मदद मिलती है, ब्लड शुगर कंट्रोल होता है. भरपूर मैग्नीशियम, पोटैशियम और फाइबर होने की वजह से यह दिल की सेहत के लिए अच्छा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में स्वाद का लीजिए मजा, सेहत के लिए लाजवाब है मखाना चाट, जाने रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-makhana-chaat-a-perfect-snack-for-winter-evenings-local18-ws-l-9942885.html

Hot this week

Topics

2026 predictions। ग्रहों का प्रभाव 2026 में

India Global Power 2026: साल 2025 का आखिरी...

तुलसी के पत्ते खाने के फायदे वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानें.

तुलसी को भारतीय संस्कृति में “मां तुलसी” कहा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img