Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

सर्दी शुरू होते ही रसोई में लौटा स्वाद! गोभी-गाजर का अचार बना हर घर की पसंद, सरसों तेल की खुशबू से महका माहौल


Last Updated:

Bhilwara News Hindi : सर्दियां शुरू होते ही रसोईघरों में खुशबू फैल जाती है गोभी-गाजर के अचार की. इस मौसम में बना ये पारंपरिक अचार स्वाद, सेहत और बचपन की यादों का संगम बन जाता है. मसालों की खुशबू, सरसों के तेल का तड़का और धूप की तपिश मिलकर ऐसा जायका तैयार करते हैं कि हर थाली में इसका जादू छा जाता है.

bhilwara

भीलवाड़ा – जैसे-जैसे सर्दियां दस्तक देती हैं, घर-घर में अचार और मुरब्बों की खुशबू फैलने लगती है. खासतौर पर गोभी और गाजर का अचार इस मौसम की सबसे लोकप्रिय डिश मानी जाती है. इसे बनाना न तो मुश्किल है और न ही ज़्यादा समय लेने वाला है. ठंडी रुत में इस अचार का स्वाद पराठों और दाल-चावल के साथ लोगों को खूब भाता है. सबसे खास बात यह है कि यह आचार पूरे सीजन खराब नहीं होता है और उसके फायदे भी बहुत सारे हैं.

bhilwara

सर्दियों में जब बाजार में ताजी सब्ज़ियों की भरमार होती है, तब घर पर नया-नया कुछ बनाने का मजा ही अलग होता है. गोभी और गाजर का अचार इन मौसमी सब्ज़ियों से बनने वाला एक पारंपरिक व्यंजन है, जो स्वाद के साथ-साथ पाचन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह जल्दी बन जाता है और ज़्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती.

bhilwara

अचार बनाने के लिए सबसे पहले आधा किलो गाजर और आधा किलो गोभी को धोकर छोटे टुकड़ों में काटा जाता है. इन्हें हल्दी और नमक वाले पानी में  कुछ देर उबालने के बाद कपड़े पर सुखा लिया जाता है. इसी के साथ अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को भी काटकर धूप में या पंखे के नीचे थोड़ी देर सुखाया जाता है.

bhilwara

अब आता है असली स्वाद देने वाला हिस्सा मसालों का मिश्रण. इसके लिए भुनी हुई सौंफ, राई, मेथी दाना, हींग, हल्दी, लाल मिर्च, काला नमक और सरसों के तेल को मिलाकर मसाला तैयार किया जाता है. जब गोभी और गाजर सूख जाएं, तो इस मसाले को उनमें अच्छे से मिलाकर दो घंटे के लिए छोड़ दिया जाता है ताकि सब्जियां मसाले में अच्छे से घुल जाएं.

bhilwara

करीब दो घंटे बाद यह अचार पानी छोड़ने लगता है और मसाले का रंग सब्जियों में उतर आता है. यही समय होता है जब अचार खाने के लिए तैयार हो जाता है. ध्यान रखने वाली बात है कि इसमें नमक कम नहीं होना चाहिए, वरना अचार खराब हो सकता है. पर्याप्त तेल और धूप इस अचार को लंबे समय तक ताज़ा बनाए रखते हैं.

bhilwara

भीलवाड़ा में सर्दी के इस मौसम में लोग ऐसे घरलू अचारों का स्वाद बड़े चाव से लेते हैं. चाहे सुबह का नाश्ता हो या दोपहर का खाना, गोभी और गाजर का अचार हर थाली में स्वाद का तड़का लगा देता है. यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को सर्दी में गर्मी भी प्रदान करता है. आसान रेसिपी और घरेलू मसालों से तैयार यह अचार आपके भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही सर्दियों की यादों में अपनी खुशबू छोड़ जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दी का सबसे बड़ा स्वाद धमाका! गोभी-गाजर के अचार ने मचाई धूम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-cabbage-carrot-pickle-in-an-easy-way-in-winter-enjoy-both-taste-and-health-local18-ws-kl-9791832.html

Hot this week

ॐ जय बृहस्पति देवा… गुरुवार को जरूर करें भगवान विष्णु की आरती, धारण करें इस रंग के वस्त्र

https://www.youtube.com/watch?v=C6HqjnuArlE गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Topics

ॐ जय बृहस्पति देवा… गुरुवार को जरूर करें भगवान विष्णु की आरती, धारण करें इस रंग के वस्त्र

https://www.youtube.com/watch?v=C6HqjnuArlE गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Iron bracelet benefits। लोहे का कड़ा पहनने के नियम और फायदे

Iron Bracelet Benefits: आपने कई लोगों को हाथ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img