Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

सहारनपुर का मुंबई चाय कैफे, टी प्रेमियों के लिए खास अड्डा, यहां मिलेगा हर घूंट में नया स्वाद और ताजगी


Last Updated:

Mumbai Chai Cafe in Saharanpur: सहारनपुर में मुंबई चाय कैफे पर मिलने वाली हर एक चाय का स्वाद आपको अलग-अलग ताजगी का अहसास कराएगी. वहीं, जो लोग चाय पीने के शौकीन है वह सहारनपुर के मुंबई चाय कैफे पहुंच कर अपने-अपने पसंद के फ्लेवर वाली चाय अब सस्ते दाम पर एक अलग ही ताजगी और स्वाद के साथ पी सकते हैं.

NEWS18

खाने-पीने की चीजों को लेकर सहारनपुर दूर-दूर तक अपनी छाप छोड़ता है. वही सहारनपुर में खुला मुंबई कैफे जो की अलग-अलग प्रकार की चीजों को लोगों को खाने को दे रहा है. उसी में से एक है चाय. जिसके ज्यादातर लोग शौकीन होते हैं. लेकिन यहां पर आपको चाय नहीं बल्कि कुछ अलग प्रकार की चाय मिलने वाली है.

NEWS18

चाय (Tea) पीने के शौकीन को बस चाय पीने का बहाना चाहिए होता है. चाहे वो बरसात का ही मौसम क्यों न हो. वैसे तो आपने अब तक अदरक, इलायची, लौंग, दालचीनी, तुलसी और न जाने कितने ही तरह की चाय को अलग-अलग जगहों पर ट्राई किया होगा पर यहां की चाय कुछ अलग ही है.

NEWS18

सहारनपुर के दिल्ली रोड चुनहेटी फाटक के पास खुली मुंबई कैफे पर चाय के अनेकों फ्लेवर मौजूद है. जैसे गुलाब चाय, रबड़ी चाय, पेपरमिंट चाय इन चाय के आपने शायद ही पहले कभी नाम सुने हो. लेकिन सहारनपुर में चाय के शौकीन लोगों के लिए यह काफी खास होने वाली है.

NEWS18

मुंबई चाय कैफे पर आपको इस बार गुलाब से बनी चाय मिलने वाली है. जिसको शायद ही अपने पहले कभी पिया हो. इस चाय को बनाने के लिए अदरक, दालचीनी, लोंग, गुलाब की पंखुड़ियां, चाय पत्ती, चीनी, इलायची, तुलसी पत्ते और दूध का इस्तेमाल किया जाता है जबकि दाम की अगर बात करे तो मात्र 30 रुपये है.

NEWS18

चाय के शौकीन लोग अक्षर चाय पीने का ठिकाना ढूंढ ही लेते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं. रबड़ी वाली चाय जिसको बनाने के लिए दूध, चाय पत्ती, हरी इलायची, चीनी, अदरक, लौंग, जायफल पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. जो एक बार रबड़ी वाली चाय पी लेता है वह इसके स्वाद को भूल नही पाता. जबकि मुंबई चाय कैफे पर यह चाय मात्र 30 रुपये में आपको मिलने वाली है.

NEWS18

मुंबई चाय कैफे पर आपको पेपरमिंट की स्पेशल चाय भी मिलने वाली है जो कि आपकी सेहत के लिए रामबाण का काम करेगी. पिपरमेंट की चाय अक्सर शुगर के पेशेंट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. पेपरमिंट की चाय को बनाने के लिए दूध, पुदीना की पत्तियां, चीनी, नींबू, अदरक, इलायची, लौंग का इस्तेमाल किया जाता है.

NEWS18

पान चाय पान के पत्तों से बनाई जाने वाली एक चाय है, जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और विभिन्न स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है. यह पाचन में सहायता करती है, श्वसन संबंधी समस्याओं से राहत देती है, और शरीर को ठंडा करती है. यह चाय भी आपको मुंबई चाय कैफे पर मात्र 30 रुपये में मिलने जा रही है.

NEWS18

मुंबई चाय कैफे पर मिलने वाली हर एक चाय का स्वाद आपको अलग-अलग ताजगी का अहसास कराएगी. वही जो लोग चाय पीने के शौकीन है वह सहारनपुर के मुंबई चाय कैफे पहुंच कर अपने-अपने पसंद के फ्लेवर वाली चाय अब सस्ते दाम पर एक अलग ही ताजगी और स्वाद के साथ पी सकते हैं जो कि सहारनपुर में आपको पहली बार मिलने जा रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

सहारनपुर का मुंबई चाय कैफे, यहां मिलेगा हर घूंट में नया स्वाद और ताजगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/saharanpur-mumbai-tea-cafe-in-saharanpur-a-special-place-for-tea-lovers-local18-9587426.html

Hot this week

Black Magic Protection। निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा

Last Updated:September 26, 2025, 13:01 ISTBlack Magic: ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img