Wednesday, November 12, 2025
19.3 C
Surat

सावन के तीसरे सोमवार को तैयार करें फलाहारी आलू का पराठा, जानिये इसकी आसान रेसिपी


Sawan Somwar Vrat Recipe 2024: श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार का काफी महत्व होता है. कहा जाता है कि अगर आप सिर्फ सावन के सोमवार के दिन महादेव की पूजा करेंगे तो आपकी हर मनोकामना पूरी होगी, और साथ ही में ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियों का भी खात्मा हो जायेगा.

इसी वजह है कि लोग सावन में आने वाले हर सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करते हैं. इसके लिए वो शिवालयों में जाते हैं. बहुत से लोग तो कांवड़ यात्रा पर भी जाते हैं. इस दिन व्रत-उपवास का भी काफी महत्व होता है.

ज्यादातर लोग सोमवार के व्रत में फलाहारी खाने को खाते हैं. ऐसे में यहां हम आपको फलाहारी पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप सावन के सोमवार के तीसरे दिन व्रत में कुछ अलग बनाने का सोच रही हैं तो फलाहारी आलू का पराठा एक बेहतर विकल्प है, तो झटपट बनकर तैयार भी हो जाता है.

फलाहारी पराठा बनाने का सामान
1 कप साबूदाना
1/2 कप कुट्टू का आटा
2 उबले आलू
2 हरी मिर्च
1 इंच अदरक
हरा धनिया
सेंधा नमक
1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
2 टेबलस्पून घी

पराठा बनाने की विधि

फलाहारी आलू का पराठा बनाने के लिए आपको सबसे पहले साबूदाना को अच्छी तरह से धोकर 5- 6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है. जब ये फूल कर नर्म हो जाए तो इसे पानी से निकालकर सुखा लें.

इसका सारा पानी निकालकर साबूदाना में उबले हुए आलू डालें और इसे अच्छी तरह से मैश करें. आलू और साबूदाना का डो तैयार करने के लिए इसमें थोड़ा सा कुट्टु का आटा डाल सकते हैं. इससे इसे बेलने में भी आसानी रहेगी.

अब इसे सही से मिक्स करने के बाद इसमें कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें. इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं. अब आपका ये डो या पराठे का आटा बनकर तैयार है. आखिर में इसकी छोटी-छोटी लोई बनाएं और फिर इसे बेलन की सहायता से गोल-गोल बेल लें.

अगर ये बेलने पर चिपक रहा है तो आप इस पर थोड़ा सा कुट्टू का आटा छिड़क लें. अब पराठे को तवे पर रखें और दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेक लें. याद रहे, इसे आप सिर्फ फलाहारी चटनी और दही के साथ भी परोस सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-prepare-falahari-aloo-paratha-on-the-third-monday-of-sawan-know-its-easy-recipe-8554854.html

Hot this week

बुधवार को गणेश स्तुति का पाठ करें, बाधाएं होंगी दूर, कार्य होंगे सफल, मिलेगी कर्ज से मुक्ति – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=2PqP-qRBs40 Ganesh Stuti: हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बुधवार...

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Topics

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Mercury in tenth house effects। बुध के दोष दूर करने के उपाय

Mercury In 10th House: जब कोई इंसान अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img