Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

सासाराम के कैफे ने दिया धमाकेदार वैलेंटाइन वीक ऑफर ,सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा क्रिस्पी डोसा, जानिए कहां है ये?


Last Updated:

Valentine Week Special Offer: सासाराम के Dosa Dot Cafe ने वैलेंटाइन वीके के मौके पर ऐसा स्पेशल ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया है. जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन ये सच है. चलिए जानते हैं इसके बारे में

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • सासाराम के Dosa Dot Cafe में 1 रुपये में पेपर डोसा ऑफर.
  • ऑफर 7 फरवरी से 14 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा.
  • कैफे गौरक्षणी इलाके में डोमिनोज़ पिज्जा के बगल में स्थित है.

सासाराम:- जिले के DOSA DOT CAFE ने वेलेंटाइन वीक के मौके पर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है, जिसमें सिर्फ 1 रुपए में पेपर डोसा दिया जा रहा है. यह सुनने में मजाक लग सकता है, लेकिन यह ऑफर 7 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. कैफे के मालिक रामेश्वर दुबे का कहना है कि आम दिनों में जो डोसा 39 रुपये में बेचा जाता है, वही वेलेंटाइन वीक के दौरान मात्र 1 रुपये में दिया जा रहा है. इसके अलावा, अगर कोई ग्राहक 4 मसाला डोसा खरीदता है, तो उसे एक मसाला डोसा मुफ्त मिलेगा, जिससे यह ऑफर और भी आकर्षक बन जाता है.

ये है इस कैफे का पता
आपको बता दें, कि ये DOSA DOT CAFE सिर्फ ऑफर ही नहीं, बल्कि अपनी गुणवत्ता और स्वाद को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस कैफे का माहौल शानदार है और सफाई पर खास ध्यान दिया जाता है. यहां की हर डिश को स्वच्छता और प्रेम के साथ तैयार किया जाता है, ताकि ग्राहक न केवल बेहतरीन स्वाद का आनंद ले सकें बल्कि उन्हें एक साफ-सुथरा और आरामदायक माहौल भी मिले. यह कैफे सासाराम के गौरक्षणी इलाके में फुट ओवरब्रिज के अपोजिट, डोमिनोज़ पिज्जा के ठीक बगल में स्थित है, जिससे यहां ग्राहक आसानी से पहुंच सकते हैं.

कुछ विशेष ऑफर भी हैं यहां
वहीं, वेलेंटाइन वीक के अलावा भी कैफे ने कुछ और विशेष ऑफर्स पेश किए हैं, जिनमें ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के डोसा पर भारी छूट दी जा रही है. इनमें ड्राई फ्रूट मसाला डोसा 79 रुपये में, पनीर ड्राई फ्रूट डोसा 99 रुपये में, पनीर चिली डोसा 119 रुपये में, और महाराजा डोसा 249 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर 7 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक इन बेहतरीन डिशेज़ का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

कैफे की ये रहेगी टाइमिंग
आपको बता दें, कि इस अनोखे ऑफर के कारण कैफे में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन और चाइनीज फूड के शौकीन लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैफे मालिक ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का विशेष समय निर्धारित किया है, ताकि भीड़ को मैनेज किया जा सके और सभी ग्राहकों को बेहतर सेवा दी जा सके.

ग्राहको ने बताया अपना अनुभव
Bharat.one से बातचीत में एक ग्राहक रफ़्तार सोनी ने बताया, कि सासाराम में यह पहला कैफे है, जो ग्राहकों को इतने शानदार ऑफर दे रहा है, वह पहले भी 4-5 बार इस कैफे में आ चुके हैं और उन्हें यहां का स्वाद बेहद पसंद है. हालांकि, ज्यादा भीड़ होने के कारण कभी-कभी उन्हें उनका ऑर्डर मिलने में इंतजार करना पड़ता है. वहीं, एक अन्य ग्राहक ने बताया कि उन्हें पहले यह यकीन ही नहीं हुआ कि सिर्फ 1 रुपये में डोसा मिल सकता है, लेकिन जब उन्होंने खुद कैफे आकर इसका स्वाद लिया, तो उन्हें यह ऑफर बेहद शानदार लगा.

homelifestyle

सासाराम के DOSA DOT CAFE में 1 रुपए में वेलेंटाइन वीक पर मिल रहा डोसा, जानें..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-valentine-week-special-offer-dosa-dot-cafe-in-sasaram-bihar-offers-dosa-for-rs-1-to-customers-know-what-is-this-special-offer-local18-9021260.html

Hot this week

रविवार को करें सूर्य देव की आरती, रौशन रहेगा जीवन, मन को मिलेगी शांति

https://www.youtube.com/watch?v=%20UuaYaVTlSBkधर्म रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...

Topics

रविवार को करें सूर्य देव की आरती, रौशन रहेगा जीवन, मन को मिलेगी शांति

https://www.youtube.com/watch?v=%20UuaYaVTlSBkधर्म रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img