Thursday, December 11, 2025
14 C
Surat

सिर्फ आलू नहीं, यहां मिलती है समोसे की कई वैरायटी, सालों से कायम है बादशाहत, खाते ही कहेंगे ‘वाह’


गाजियाबाद: अगर आप समोसा खाने के शौकीन हैं और सोचते हैं कि समोसा सिर्फ आलू वाला ही होता है, तो गाजियाबाद की इस खास दुकान पर जाकर आपकी सोच बदल जाएगी. यहां समोसे की इतनी वैरायटी है कि हर बार एक नया स्वाद चखने का मौका मिलता है. समोसे के स्वाद के साथ क्वालिटी भी ऐसी होती है कि कुछ लोग यहां रोजाना समोसे खाने पहुंच जाते हैं.

मिलेंगे हर फ्लेवर के समोसे
इस दुकान की खासियत यह है कि यहां सिर्फ आलू वाला समोसा ही नहीं मिलता. बल्कि आपको पनीर समोसा, नूडल्स समोसा, चॉकलेट समोसा, कॉर्न समोसा और यहां तक कि पिज्जा समोसा भी मिल जाएगा. हर समोसा अपने आप में एक अनोखा स्वाद और अनुभव प्रदान करता है.

खाते ही खुश हो जाता है दिल
इस दुकान पर आने वाले ग्राहक हर बार कुछ नया ट्राई करने के लिए उत्सुक रहते हैं. समोसे के अलग-अलग फ्लेवर और स्टफिंग के कारण यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा समोसा खाएं और कौन सा छोड़ें. हर समोसा अपने अनोखे टेस्ट के साथ ग्राहकों को लुभाता है.

दूर-दूर से लोग आते हैं खाने
यहां के समोसे सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि अंदाज में भी खास होते हैं चाहे वह पनीर समोसा हो या चॉकलेट समोसा. हर एक का टेस्ट ऐसा है कि खाने वालों को हर बार एक नया अनुभव मिलता है. यही वजह है कि यह दुकान लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बन गई है.

गाजियाबाद की शान हैं ये समोसे
गाजियाबाद की इस दुकान ने समोसे की पारंपरिक छवि को बदल दिया है. यहां आने वाले लोग सिर्फ समोसा खाने नहीं, बल्कि एक नया अनुभव लेने आते हैं. यदि आप भी इस अद्भुत समोसे की वैरायटी का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस दुकान का चक्कर जरूर लगाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-samosa-corner-in-ghaziabad-serve-unique-variety-of-samosa-8674031.html

Hot this week

Topics

Mars in Ninth House। नौवें भाव में मंगल का प्रभाव

Mars In 9th House: ज्योतिष में नौवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img