Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

सिर्फ बरसात में मिलती है ये सब्जी, आदिवासी ही उगाते हैं, गर्मी में सुखाकर खाते हैं, फायदे घुमा देंगे दिमाग!


Last Updated:

Tribal Dish: बालाघाट के आदिवासी समुदाय बरसात के दिनों में एक खास तरह की सब्जी उगाते हैं. इसे मानसून में तो खाते ही है, गर्मी में सुखाकर भी खाते हैं. इसके कई बड़े फायदे हैं…

Balaghat Tribal Food: मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां पर करीब 53 प्रतिशत भूभाग वन है. ऐसे में वन आधारित सब्जी-भाजी सहित कई कुदरती चीजें बालाघाट में वरदान की तरह हैं. इन्हीं में से एक है चेच भाजी. बारिश में ये भाजी खूब उगती है. इसकी पहचान आदिवासियों को खूब होती है. आपने शायद ही इस भाजी का नाम और इसके फायदे के बारे में सुना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह बालाघाट के जंगल में ही पाई जाती है. कान्हा नेशनल पार्क के पास में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग चेच भाजी को उगाते हैं.

बारिश के दिनों में बनती है सब्जी
खुर्सीपार निवासी लक्ष्मण अर्मो बताते हैं कि इसे बारिश के दिनों में भाजी के रूप में बनाते हैं. इसके लिए सबसे पहले इसे उबालते हैं. इसके बाद आम की खटाई और नमक, मिर्च, हल्दी डाल कर इसे पकाया जाता है. फिर ये भाजी बिना किसी ज्यादा मसाले के तैयार हो जाती है. इसे बनाने का प्रोसेस बेहद आसान है. बारिश के दिनों में यह आदिवासियों के खान पान का अहम हिस्सा है. इसे रोटी या चावल के साथ बड़े ही चाव से खाया जाता है.

गर्मी में सुखाकर बनाते हैं 
लक्ष्मण ने बताया, जब चेच भाजी मुलायम होती है, तब इसे भाजी के तौर पर बनाया जाता है. लेकिन, जैसे-जैसे इसकी पत्तियां जठर होती जाती हैं, तब इस तोड़ा जाता है. इसे सुखाया जाता है. इसके बाद इसे ठंड में नहीं खाया जाता. गर्मी के लिए संरक्षित किया जाता है. वहीं, गर्मी में इसे दाल के साथ बनाया जाता है. यह भी खाने में स्वादिष्ट होती है.

मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर
प्रति 100 ग्राम खाने योग्य पत्तियों में 81.4 ग्राम पानी, खनिज 2.7 ग्राम, 5.1 ग्राम प्रोटीन, कैल्शियम 241 मिग्रा एवं फास्फोरस 83 मिग्रा पाया जाता है. वनस्पति वैज्ञानिकों के अनुसार, यह सब्जी गर्मी में पेट साफ करने के साथ-साथ भूख बढ़ाने में भी सक्षम है. आयुर्वेद भी इसकी ताकत को मानता है. ये भाजी पेट के लिए रामबाण है. इसके सेवन से पेट साफ रहता है. पेट साफ तो सेहत फिट. हालांकि, किसी भी सब्जी का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिर्फ बरसात में मिलती है ये सब्जी, आदिवासी उगाते हैं, फायदे घुमा देंगे दिमाग!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cheche-vegetable-available-only-in-rainy-season-tribals-grow-dry-eat-in-summer-know-benefits-local18-9553362.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img