Saturday, December 13, 2025
30 C
Surat

सेहत और स्वाद का संगम, ओट्स से बनाएं ये 6 भारतीय व्यंजन झटपट होगा तैयार


Last Updated:

ओट्स अब भारतीय रसोई का सुपरफूड बन चुका है. प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह अनाज पेट भरकर ऊर्जा देता है और वजन नियंत्रित रखने में मदद करता है. खास बात यह है कि ओट्स से उपमा, डोसा, चिल्ला, खिचड़ी से लेकर लड्डू तक कई स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन आसानी से तैयार किए जा सकते हैं – वो भी बेहद हेल्दी तरीके से.

ओट्स एक विदेशी अनाज है लेकिन अब यह भारतीय रसोई में आसानी से मिल जाता है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऊर्जा देते हैं और पेट भरा रखते हैं। इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती हैओट्स से बनने वाले कुछ आसान और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन जानते हैं

ओट्स एक विदेशी अनाज है लेकिन अब यह भारतीय रसोई में आसानी से मिल जाता है. यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऊर्जा देते हैं और पेट भरा रखते हैं. इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती हैओट्स से बनने वाले कुछ आसान और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन जानते हैं.

ओट्स उपमा यह एक आसान और पौष्टिक नाश्ता है। इसमें ओट्स को प्याज, टमाटर, गाजर, हरी मिर्च जैसी सब्जियों और सरसों के बीज, करी पत्ते के साथ पकाया जाता है। यह हल्का और स्वादिष्ट लगता है।

ओट्स उपमा
यह एक आसान और पौष्टिक नाश्ता है. इसमें ओट्स को प्याज, टमाटर, गाजर, हरी मिर्च जैसी सब्जियों और सरसों के बीज, करी पत्ते के साथ पकाया जाता है. यह हल्का और स्वादिष्ट लगता है.

ओट्स डोसा यह डोसा बिना खमीर उठाए जल्दी बन जाता है। ओट्स, चावल के आटे और दही को मिलाकर तुरंत बैटर तैयार किया जा सकता है। इसे कुरकुरा बनाकर नारियल चटनी और सांभर के साथ खाएं।

ओट्स डोसा
यह डोसा बिना खमीर उठाए जल्दी बन जाता है. ओट्स, चावल के आटे और दही को मिलाकर तुरंत बैटर तैयार किया जा सकता है. इसे कुरकुरा बनाकर नारियल चटनी और सांभर के साथ खाएं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

ओट्स चिल्ला यह प्रोटीन से भरपूर नमकीन पैनकेक है। ओट्स और बेसन के आटे में प्याज, हरी मिर्च, धनिया और मसाले मिलाकर तवे पर सेंका जाता है। इसे हरी चटनी के साथ खाएं।

ओट्स चिल्ला
यह प्रोटीन से भरपूर नमकीन पैनकेक है. ओट्स और बेसन के आटे में प्याज, हरी मिर्च, धनिया और मसाले मिलाकर तवे पर सेंका जाता है. इसे हरी चटनी के साथ खाएं.

ओट्स खिचड़ी यह एक ही बर्तन में बनने वाली आरामदायक डिश है। ओट्स और मूंग दाल को गाजर, मटर जैसी सब्जियों और हल्के मसालों के साथ पकाया जाता है। घी, जीरा और हींग का तड़का लगाने से इसका स्वाद बढ़ जाता है।

ओट्स खिचड़ी
यह एक ही बर्तन में बनने वाली आरामदायक डिश है. ओट्स और मूंग दाल को गाजर, मटर जैसी सब्जियों और हल्के मसालों के साथ पकाया जाता है. घी, जीरा और हींग का तड़का लगाने से इसका स्वाद बढ़ जाता है.

ओट्स पोंगल यह दक्षिण भारत के पोंगल का हेल्दी वर्जन है। इसमें चावल की जगह ओट्स का इस्तेमाल होता है। ओट्स, मूंग दाल, हल्दी, काली मिर्च, अदरक और घी डालकर गाढ़ा पोंगल बनाया जाता है। ऊपर से काजू डालें।

ओट्स पोंगल
यह दक्षिण भारत के पोंगल का हेल्दी वर्जन है. इसमें चावल की जगह ओट्स का इस्तेमाल होता है. ओट्स, मूंग दाल, हल्दी, काली मिर्च, अदरक और घी डालकर गाढ़ा पोंगल बनाया जाता है ऊपर से काजू डालें.

ओट्स लड्डू यह ऊर्जा से भरपूर मीठा नाश्ता है। भुने हुए ओट्स में पिघला गुड़, बादाम, अखरोट और घी मिलाकर लड्डू बनाए जाते हैं। यह कसरत के बाद खाने के लिए बहुत अच्छे हैं, क्योंकि यह तुरंत एनर्जी देते हैं।

ओट्स लड्डू
यह ऊर्जा से भरपूर मीठा नाश्ता है. भुने हुए ओट्स में पिघला गुड़, बादाम, अखरोट और घी मिलाकर लड्डू बनाए जाते हैं. यह कसरत के बाद खाने के लिए बहुत अच्छे हैं, क्योंकि यह तुरंत एनर्जी देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत और स्वाद का संगम, ओट्स से बनाएं ये 6 भारतीय व्यंजन झटपट होगा तैयार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-oats-beneficial-for-health-new-taste-revealed-in-indian-cuisine-local18-ws-kl-9953340.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img