Tuesday, October 7, 2025
27 C
Surat

सोहा अली खान की हेल्दी ऐश गार्ड जूस रेसिपी और फायदे


Last Updated:

Soha Ali Khan Pumpkin Juice Recipe: अगर आप बॉडी डिटॉक्‍स करने, गट हेल्‍थ को बेहतर बनाने और फिटनेस बढ़ाने के लिए कोई अच्‍छा सा स्‍पेशल ड्रिंक की तलाश में हैं तो सोहा की ये DIY सफेद कद्दू वाली रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना आसान है और इसका असर जबरदस्‍त है.

सोहा पिछले 3 महीनों से रोज़ सुबह पीती हैं ये सफेद जूस, आप भी करें ट्राईसफेद कद्दू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

How To Make Ash Gourd Juice: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान(Soha Ali Khan) अपनी सादगी, फिटनेस(Fitness) और संतुलित लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मॉर्निंग ड्रिंक की एक झलक साझा की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इस बार उनकी सुबह की शुरुआत किसी ग्रीन स्मूदी या हल्दी वाले लाटे से नहीं, बल्कि कुछ अलग और बेहद खास ड्रिंक से हुई — पंपकिन जूस, यानी सफेद कद्दू का रस से.

सोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वे जिम के बाद अपने किचन में जूस बनाती दिख रही हैं. इस पोस्‍ट के साथ उन्‍होंने ने लिखा, ‘सेल्फ लव बहुत ज़रूरी है! मैं पिछले तीन महीनों से हर सुबह खाली पेट सफेद कद्दू यानी ऐश गॉर्ड का जूस पी रही हूं. यह शरीर को डिटॉक्स करता है, ठंडक पहुंचाता है और पेट को हेल्दी रखता है. यह मेरी फिटनेस रूटीन का अहम हिस्सा बन गया है. बस ध्यान रखें, जूस बनाने से पहले कद्दू का एक छोटा टुकड़ा जरूर चख लें — अगर वह कड़वा लगे तो उसे तुरंत फेंक दें. हमेशा ताज़ा, पका और बिना कड़वाहट वाला कद्दू ही भरोसेमंद जगह से लें ताकि यह हेल्थ ड्रिंक आपको पूरा फायदा दे सके.’

क्यों खास है पंपकिन जूस
सफेद कद्दू या पेठा, जिसे इंग्लिश में Ash Gourd कहा जाता है, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह बहुत हल्का और कम कैलोरी वाला ड्रिंक है, जो पाचन को ठीक रखता है और शरीर को दिनभर ऊर्जा देता है. गर्मी के दिनों में यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है और टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है. यही वजह है कि आजकल कई सेलेब्रिटीज़ इसे अपनी सुबह की हेल्दी ड्रिंक के रूप में अपनाने लगे हैं.

ऐसे बनाएं ‘सोहा वाला पंपकिन जूस’–

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-soha-ali-khan-white-pumpkin-juice-recipe-drink-every-morning-empty-stomach-detoxifying-cooling-gut-health-benefits-follow-step-ws-ln-9706334.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img