Wednesday, October 1, 2025
27 C
Surat

स्वाद ऐसा कि उंगलियां चांटते रह जाएंगे, ट्राइ करें छत्तीसगढ़ की खास भाजी, बस्तरिया स्टाइल में तैयार, जानें रेसिपी


Last Updated:

छत्तीसगढ़ की बोहार भाजी अपने खास स्वाद के लिए मशहूर है, जिसकी कीमत बाजार में 400 रुपए किलो तक होती है. बस्तर में इसे पारंपरिक तरीके से चूल्हे पर पकाया जाता है.

X

बोहार

बोहार भाजी

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ की बोहार भाजी 400 रु किलो तक बिकती है.
  • बस्तर में बोहार भाजी चूल्हे पर पकाई जाती है.
  • बोहार भाजी का स्वाद उंगलियां चाटने लायक होता है.

रामकुमार नायक/रायपुर. छत्तीसगढ़ का खान-पान अपनी अनोखी पहचान रखता है, खासकर यहां की पारंपरिक भाजियां सब बड़े चाव से खाते हैं. यहां पालक, चौलाई, मैथी और लाल भाजी के अलावा, कई स्थानीय भाजियां भी काफी मशहूर हैं. इनमें से एक है बोहार भाजी, जिसे लोग इसके खास स्वाद के कारण हर कीमत पर खरीदने को तैयार रहते हैं. बाजार में इसकी कीमत 400 रुपए किलो तक पहुंच जाती है.

छत्तीसगढ़ का भौगोलिक परिदृश्य मैदानी और जंगली इलाकों से मिलकर बना है. यही वजह है कि यहां के लोग सब्जियों के रूप में भाजियों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. बोहार भाजी भी इसी प्राकृतिक विरासत का हिस्सा है. यह भाजी कोमल पत्तों और कलियों से मिलकर बनी होती है, जो कुछ ही दिनों में फूल में बदल जाती हैं. इसे खाने के लिए फूल बनने से पहले ही तोड़ना जरूरी होता है.

बस्तर में लोकप्रिय है बोहार भाजी
उत्तर बस्तर के निवासी परगासा बताते हैं कि बस्तर में बोहार भाजी बहुत पसंद की जाती है. इसे अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरीकों से पकाया जाता है, जिससे इसके स्वाद में भी विविधता देखने को मिलती है. बस्तर की पारंपरिक बोहार भाजी की रेसिपी बताते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में इसे पारंपरिक तरीके से चूल्हे पर पकाया जाता है. सबसे पहले चूल्हे पर कढ़ाई चढ़ाई जाती है. इसमें तेल डालकर गर्म होने दिया जाता है फिर मसालों का तड़का लगाने के लिए मिर्च, प्याज, लहसुन, हल्दी, टमाटर और नमक डालकर अच्छे से भूना जाता है. इसके बाद स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा सा नींबू का रस डाला जाता है फिर लगभग 200ml पानी डालकर इसे उबलने दिया जाता है. जब पानी में उबाल आ जाता है, तब उसमें बोहार भाजी डाल दी जाती है और 10-15 मिनट तक पकने दिया जाता है.

स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे
बस्तर की यह पारंपरिक डिश अपने लाजवाब स्वाद के लिए जानी जाती है. इसे चावल या रोटी के साथ परोसा जाता है, और इसका अनोखा स्वाद इसे छत्तीसगढ़ के खान-पान में खास जगह दिलाता है. इसका स्वाद ऐसा है कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं.

homelifestyle

इस खास भाजी को खा कहेंगे स्वाद वाह जी वाह, जानें इसे तैयार करने की रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-must-try-chhattisgarh-famous-food-bastar-bohar-bhaji-know-recipe-and-price-local18-ws-b-9083414.html

Hot this week

Maha Navami Bhog 2025 | maa durga ko halwa puri chana ka bhog kyu lagaya jata hai | मां दुर्गा को क्यों लगाते हैं...

Maha Navami Bhog Halwa Puri Chana: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img