Last Updated:
Green Chilli Halwa Recipe & Benefits: हरी मिर्च से बना हलवा एक अनोखा और पौष्टिक स्वीट डेज़र्ट है जो खासकर राजस्थान में सर्दियों के दौरान बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए मिर्च के बीज निकालकर उबालकर, फिर घी में भूनकर दूध, खोया और चीनी के साथ पकाया जाता है, जिससे तीखापन खत्म हो जाता है. यह हलवा शरीर को गर्म रखने और इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक है.

सर्दियाँ आते ही हर घर में हलवा बनना शुरू हो जाता है. हलवे का नाम सुनते ही गाजर, मूंग या सूजी का ख्याल आता है, लेकिन हरी मिर्च से बना हलवा सुनकर हर कोई चौंक जाता है. हरी मिर्च, जिसे आमतौर पर तीखे स्वाद के लिए जाना जाता है, जब मिठास और घी-दूध के साथ मिलती है तो यह एक बिल्कुल अलग और लाजवाब स्वीट डेज़र्ट का रूप ले लेती है. यह हलवा पारंपरिक मिठाइयों से हटकर एक अनोखा स्वीट डेजर्ट है, जो स्वाद के शौकीनों के लिए एक नया अनुभव पेश करता है.

हरी मिर्च का हलवा न सिर्फ स्वाद में अनोखा होता है, बल्कि इसकी खुशबू और रंग भी मन को आकर्षित करता है. इसे बनाने की प्रक्रिया में मिर्च को उबालने और भूनने से उसका तीखापन काफी हद तक खत्म हो जाता है. इसके बाद, इसमें दूध, मावा और इलायची की सौम्य मिठास घुल जाती है, जो इसे एक बेहतरीन स्वाद प्रदान करती है. यह हलवा न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि माना जाता है कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है, जिससे यह पारंपरिक मिठाइयों से एक हटकर, पौष्टिक और आकर्षक विकल्प बन जाता है.

ग्रामीण शारदा देवी के अनुसार, हरी मिर्च का हलवा बनाना एक मज़ेदार प्रक्रिया है और यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. इस अनोखे हलवे को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री में मुख्य रूप से बीज निकली हुई हरी मिर्च, देसी घी, दूध, शक्कर, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ पनीर, मावा, इलायची पाउडर, और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (जैसे काजू, बादाम और किशमिश) लेने होते हैं. इन सामग्रियों को सही मात्रा में तैयार करने के बाद ही स्वादिष्ट और अनोखा हरी मिर्च का हलवा बनाया जा सकता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

हरी मिर्च का हलवा बनाने की शुरुआत करने के लिए, सबसे पहले हरी मिर्चों को अच्छी तरह धोकर उनके बीज निकाल लें और उन्हें बीच से दो भागों में काट लें. इसके बाद, इन मिर्चों को लगभग 5–6 मिनट तक उबाल लें, जिससे इनका तीखापन काफी हद तक कम हो जाए. उबालने की इस प्रक्रिया के बाद, मिर्चों को ठंडा करना आवश्यक है. ठंडा होने पर इन मिर्चों को मिक्सी में बारीक पीस लें और हलवे के लिए एक चिकना (स्मूद) पेस्ट तैयार कर लें.

हरी मिर्च का पेस्ट तैयार करने के बाद, अब एक कड़ाही में देसी घी गरम करें और उसमें हरी मिर्च का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर अच्छी तरह भूनें. इस मिश्रण को तब तक भूनना है जब तक कि यह घी छोड़ने न लगे. जब मिश्रण घी छोड़ने लगे, तब इसमें दूध, शक्कर, पनीर के छोटे टुकड़े और मावा डाल दें. इन सभी चीज़ों को ध्यान रखते हुए लगातार चलाते हुए पकाएं. पकने के अंतिम चरण में, इसमें इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिक्स करें. जब हलवा गाढ़ा होकर कड़ाही को छोड़ने लगे, तब समझ लें कि आपका हरी मिर्च का हलवा तैयार है.

हरी मिर्च का हलवा न केवल स्वाद के लिए, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. हरी मिर्च में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने में सहायता करते हैं. इसके अलावा, इसमें इस्तेमाल होने वाले दूध, पनीर और मावा से शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है, जबकि देसी घी शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. यदि इस हलवे का सेवन सीमित मात्रा में किया जाए, तो यह सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्माहट और ताकत देने वाला एक खास स्वीट डेज़र्ट साबित होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-green-chilli-halwa-recipe-health-benefits-local18-9960975.html







