Monday, December 15, 2025
24 C
Surat

हलवा भूल जाओ, घर पर बनाएं गाजर की खीर, टेस्टी इतनी की कटोरी चाटते रह जाओगे! जानें रेसिपी


Last Updated:

Gajar Ki Kheer Recipe: सर्दियों में गाजर के हलवे के अलावा गाजर की खीर भी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है. दूध, ड्राई फ्रूट्स और गाजर (जो विटामिन A से भरपूर है) से बनी यह मिठाई स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद है. इसे बनाने के लिए गाजर को दूध के साथ तब तक पकाया जाता है जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए, फिर चीनी और इलायची डालकर सर्व किया जाता है.

गाजर की खीर

सर्दियों का मौसम आते ही गाजर का हलवा सबसे पहले याद आता है, पर क्या आपने कभी गाजर की खीर का स्वाद लिया है? गाजर से बनने वाली यह खीर भी स्वाद और पौष्टिकता में किसी से कम नहीं होती. यह एक ऐसी पारंपरिक मिठाई है जो देखने में जितनी आकर्षक होती है, खाने में उतनी ही मलाईदार और खुशबूदार लगती है. दूध, घी और गाजर का यह मेल इसे विशिष्ट बनाता है, और खजूर व मिश्री की मिठास इसे सेहत के लिए भी बेहतर विकल्प बनाती है. गाढ़ी होने पर गाजर की खीर की बनावट मावे जैसी दिखाई देती है.

गाजर की खीर

आजकल लोग चीनी से दूरी बनाकर प्राकृतिक मिठास को अपनाना चाहते हैं, और ऐसे में गाजर की खीर एक बेहतरीन विकल्प है. यह खीर न केवल स्वाद में अलग है, बल्कि त्योहारों, व्रत-उपवास या किसी खास मौके पर परोसने के लिए भी बेहद उपयुक्त है. जब भी हलवे से हटकर कुछ नया और स्वादिष्ट बनाना हो, तो गाजर की खीर ज़रूर ट्राई करनी चाहिए.

गाजर की खीर

ग्रामीण सावित्री देवी ने बताया कि गाजर की खीर बनाना बेहद आसान और मजेदार है. यह दिखने में जितनी आकर्षक होती है, उतनी ही स्वाद में स्वादिष्ट होती है. इसके लिए आवश्यक सामग्री में कद्दूकस की हुई गाजर, फुल क्रीम दूध, थोड़ा सा देसी घी, चावल, मिश्री, इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (जैसे बादाम, काजू, किशमिश) लेने होते हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

गाजर की खीर

सबसे पहले गाजर को अच्छे से धोकर छील लें और फिर उसे कद्दूकस कर लें. अब एक कढ़ाई में देसी घी गर्म करें और उसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालकर मध्यम आंच पर अच्छे से भून लें. इसे तब तक भूनें जब तक गाजर से हल्की खुशबू आने लगे और उसका रंग थोड़ा बदल जाए. इसके बाद इसमें दूध डालें और गाजर को दूध में तब तक पकने दें, जब तक कि वह गल न जाए. इस दौरान दूध को लगातार चलाते रहें ताकि वह कढ़ाई के नीचे न लगे.

गाजर की खीर

दूसरी ओर, थोड़े से चावल धोकर दूध के साथ मिक्सी में बारीक पेस्ट बना लें. जब गाजर और दूध अच्छी तरह पक जाएं, तब यह चावल-दूध का पेस्ट कढ़ाई में डाल दें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए खीर को गाढ़ा होने दें. इसके बाद, काजू और मिश्री का पाउडर डालें, इलायची पाउडर मिलाएं और कुछ देर और पकाएं. आखिर में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर खीर को अच्छी तरह मिक्स करें और गैस बंद कर दें.

गाजर की खीर

गाजर की खीर जितनी स्वादिष्ट होती है, उतनी ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी होती है. गाजर की मौजूदगी के कारण यह खीर आंखों के लिए लाभदायक होती है और इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने में मदद करती है. दूध और चावल से शरीर को ऊर्जा मिलती है, जबकि काजू और मिश्री पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं. यह खीर सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ पोषण से भरपूर मीठा विकल्प भी प्रदान करती है.

homerajasthan

हलवा भूल जाओ, घर पर बनाएं गाजर की खीर, टेस्टी इतनी की कटोरी चाटते रह जाओगे!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/rajasthan/nagaur-kaise-banaye-gajar-ki-kheer-ki-recipe-local18-9963689.html

Hot this week

This bean is a panacea for dozens of diseases including vaginal health and digestion. – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 15, 2025, 09:35 ISTBabool Ki Fali...

Topics

Decluttering tips। क्लटर कम करने के उपाय

Home Clutter: हम में से कई लोग अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img