Wednesday, November 12, 2025
19.3 C
Surat

हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ते की 7 आसान रेसिपीज.


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Morning breakfast ideas healthy : हेल्दी नाश्ता न केवल शरीर को ऊर्जा देता है, बल्कि हमारी काम करने की क्षमता को बढ़ा देता है. नाश्ता एक ऐसी चीज है जो हमारी सेहत बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा सकता है.

X

Healthy

Healthy breakfast ideas 

हाइलाइट्स

  • सुबह-सुबह का हेल्दी नाश्ता ऊर्जा और कार्यक्षमता बढ़ाता है.
  • ओट्स पोहा, क्विनोआ उपमा, मूंग दाल चिल्ला ट्राई करें.
  • एवोकाडो टोस्ट, पालक पराठा, ग्रीक योगर्ट भी खा सकते हैं

नई दिल्ली. सुबह का नाश्ता दिन का सबसे अहम मील होता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ता चुनौती बन गया है. अब आपकी ये टेंशन खत्म होने वाली है. विशेषज्ञों के अनुसार, हेल्दी नाश्ता न केवल शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि दिनभर की कार्यक्षमता को भी बढ़ा देता है. नाश्ता हमारी सेहत को बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा सकता है. सेहतमंद जीवन के लिए हमें खानपान पर खास ध्यान देेने की जरूरत है. हम बताने वाले हैं हफ्ते के 7 दिन के लिए हेल्दी और टेस्टी नाश्ते की आसान और स्वादिष्ट रेसिपीज.

सोमवार – ओट्स पोहा
सोमवार की सुबह को हल्का और पौष्टिक बनाने के लिए ओट्स पोहा सबसे बेहतरीन विकल्प है. ये फाइबर से भरपूर होता है और पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है. ये वजन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.

मंगलवार – क्विनोआ उपमा  
क्विनोआ को सुपरफूड माना जाता है, जो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. उपमा में सब्जियां डालकर इसे और भी हेल्दी बनाया जा सकता है. ये नाश्ता पेट को हल्का रखने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है.

बुधवार – मूंग दाल चिल्ला
मूंग दाल चिल्ला प्रोटीन से भरपूर और आसानी से पचने वाला नाश्ता है. इसे ताजे सब्जियों के साथ पकाकर और हरी चटनी के साथ सर्व करें, जिससे स्वाद और पोषण दोनों मिलते हैं.

गुरुवार – एवोकाडो टोस्ट
एवोकाडो का उपयोग ब्रेकफास्ट में करने से शरीर को आवश्यक फैट्स मिलते हैं. टोस्ट पर एवोकाडो लगाकर नींबू और नमक डालकर खाएं. ये नाश्ता आपको ताजगी और ऊर्जा से भर देगा.

शुक्रवार – पालक पराठा
पालक पराठा में आयरन और विटामिन A होता है, जो शरीर की कमजोरी को दूर करने में मदद करता है. इसे दही या अचार के साथ खाएं और दिनभर ऊर्जा से भरपूर रहें.

शनिवार – Greek Yogurt Parfait
ग्रीक योगर्ट, मिक्स बेरीज और ग्रैनोला के साथ एक स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता तैयार करें. ये न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि पेट को हेल्दी रखने में भी मदद करता है.

रविवार – वेजिटेबल सैंडविच
रविवार के दिन एक हल्का और पौष्टिक नाश्ता बनाएं. वेजिटेबल सैंडविच ऐसा ही नाश्ता है, जिसमें ब्राउन ब्रेड, ताजे veggies और लो फैट चीज का इस्तेमाल करें. ये न केवल हेल्दी है, बल्कि ताजगी से भी भरा हुआ है.

homelifestyle

स्वस्थ और स्वादिष्ट नाश्ता…हफ्ते के 7 दिन ट्राई करें यें 7 हेल्दी ब्रेकफास्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-lifestyle-healthy-morning-breakfast-ideas-quick-recipes-for-all-local18-9056252.html

Hot this week

बुधवार को गणेश स्तुति का पाठ करें, बाधाएं होंगी दूर, कार्य होंगे सफल, मिलेगी कर्ज से मुक्ति – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=2PqP-qRBs40 Ganesh Stuti: हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बुधवार...

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Topics

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Mercury in tenth house effects। बुध के दोष दूर करने के उपाय

Mercury In 10th House: जब कोई इंसान अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img