Last Updated:
Chhattisgarh Food Recipe: मखना भाजी न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी यह काफी पौष्टिक मानी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह रेसिपी लंबे समय से परंपरा का हिस्सा रही है. जांजगीर-चांपा …और पढ़ें
मखना भाजी बनाने की तैयारी
सबसे पहले मखना भाजी को अच्छी तरह साफ करके धो लिया जाता है. इसके बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर एक बर्तन में अलग रख दिया जाता है और दाल को एक बर्तन में पानी डालकर उबाला जाता है. थोड़ा पक जाने के बाद उसे निकाल लिया जाता है.
एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें सूखी मिर्च और लहसुन का तड़का लगाया जाता है. यही तड़का भाजी को खास सुगंध और स्वाद देता है, जिससे इससे खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाते हैं.
दाल के साथ पकाई जाती है मखना भाजी
मखना भाजी के साथ दाल डालकर करीब 10 मिनट तक पकाया जाता है. दाल और मखना भाजी का मेल स्वाद को और भी खास बना देता है. छत्तीसगढ़ के ज्यादातर घरों में मखना भाजी और दाल बनती है.
सेहत और स्वाद का संगम
मखना भाजी न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी यह काफी पौष्टिक मानी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह रेसिपी लंबे समय से परंपरा का हिस्सा रही है. जांजगीर-चांपा जिले के जर्वे गांव की महिलाएं इस रेसिपी को पीढ़ियों से बनाती आ रही हैं. यही वजह है कि यह व्यंजन अब धीरे-धीरे शहरों तक भी लोकप्रिय हो रहा है और छत्तीसगढ़िया स्वाद की फेहरिस्त में जगह बना रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-prepare-makhana-bhaji-and-dal-in-10-minutes-know-its-special-recipe-local18-9603388.html