Sunday, October 12, 2025
22 C
Surat

5 मिनट में बनाएं पारुल गुप्ता की चटपटी चाट रेसिपी


Last Updated:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल गुप्ता ने 5 मिनट में बनने वाली स्वादिष्ट और हेल्दी चाट की रेसिपी शेयर की है, जिसमें पापड़ी, दही, आलू, प्याज, चटनियाँ, सेव, बूंदी, अनार और हरा धनिया है.

अब हो रही होली डिश की क्रेविंग? तो घर में ट्राई करें ये 5 मिनट की रेसिपी

5 मिनट में रेडी करें चाट.

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल गुप्ता ने 5 मिनट की चाट रेसिपी शेयर की.
  • चाट में पापड़ी, दही, आलू, प्याज, चटनियाँ, सेव, बूंदी, अनार और हरा धनिया है.
  • यह चाट स्वादिष्ट और हेल्दी है, पाचन के लिए भी अच्छी है.

होली का त्योहार 14 मार्च को बीत चुका है लेकिन इस त्योहार में बनाए गए पकवानों से मन नहीं भरा. कई लोगों को त्योहार के बाद पकवान खाने का मन करने लगता है. इस मौके पर मीठे-नमकीन पकवानों का खास महत्व होता है, लेकिन कई बार मन कुछ चटपटा और झटपट बनने वाली चीज खाने का करता है. अगर आप भी होली के दौरान जल्दी बनने वाली कोई स्वादिष्ट रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं, तो यह 5 मिनट में बनने वाली चाट रेसिपी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसे बनाना बेहद आसान है और इसका स्वाद हर किसी को पसंद आएगा.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल गुप्ता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 5 मिनट में बनने वाली चाट की एक शानदार रेसिपी शेयर की है, जिसे बनाना बेहद आसान है और खाने में यह बेहद स्वादिष्ट लगती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामाग्री
पापड़ी
दही
बारीक कटा हुआ प्याज
उबले हुए आलू
लाल मिर्च पाउडर
हरी चटनी
सेव
बूंदी
इमली की चटनी
बारीक कटा हरा धनिया
अनार के दाने




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-social-media-influencer-parul-gupta-shares-5-minute-chaat-recipe-know-about-this-fatafat-snacks-9115420.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img