Last Updated:
दूध के साथ संतरा, मछली, नमकीन चीजें, दही और कटहल खाने से पाचन खराब हो सकता है, गैस, एसिडिटी और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

खट्टे फल
संतरा, नींबू, अंगूर या कोई भी साइट्रस फल कभी भी दूध के साथ नहीं लेने चाहिए. दूध प्रोटीन से भरपूर होता है और खट्टे फल में सिट्रिक एसिड पाया जाता है. दोनों को साथ लेने से दूध फट सकता है, जिससे पेट में गैस, एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है. खासकर सुबह के नाश्ते में दूध के साथ संतरा या स्ट्रॉबेरी जैसी चीजों को लेने से बचें.
आयुर्वेद के अनुसार मछली और दूध का कॉम्बिनेशन शरीर में टॉक्सिन पैदा कर सकता है. इन दोनों में प्रोटीन की अलग-अलग किस्में होती हैं, जो पचने में समय लेती हैं. इन्हें साथ खाने से त्वचा पर एलर्जी, पिंपल्स, दाने या खुजली की समस्या हो सकती है. यही कारण है कि पारंपरिक भारतीय किचन में मछली और दूध को साथ खाने की सख्त मनाही है.
दूध के साथ नमकीन या ज्यादा नमक वाली चीजें खाने से भी शरीर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. नमक और दूध का रासायनिक मेल पाचन क्रिया को धीमा करता है. इससे पेट फूलना, गैस और कब्ज की शिकायत हो सकती है. इसलिए दूध पीने से पहले या बाद में ज्यादा नमकीन स्नैक्स जैसे चिप्स, नमकीन या अचार खाने से बचें.
खट्टा दही या दही आधारित डिश
दूध और दही दोनों ही डेयरी प्रोडक्ट हैं, लेकिन इन्हें एक साथ नहीं लेना चाहिए. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और दूध की प्रोटीन एक साथ मिलकर पाचन में बाधा डालते हैं. इससे डाइजेशन संबंधी समस्याएं जैसे पेट दर्द, गैस या दस्त हो सकते हैं.
कटहल (Jackfruit)
कटहल को भारी भोजन माना जाता है और इसे पचाना मुश्किल होता है. दूध के साथ इसका सेवन करने से पाचन और भी कठिन हो जाता है. इससे पेट में भारीपन, गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-consuming-these-5-things-with-milk-may-harm-health-ws-ekl-9635036.html