Saturday, September 27, 2025
26 C
Surat

5 Raita Recipe: घर में नहीं है बूंदी और बनाना है रायता? ट्राय करें ये 5 रेसिपीज, कटोरी चाट जाएंगे खाने वाले!


Last Updated:

5 Raita Recipes: खाने का साथ रायता सर्व हो तो स्वाद दोगुना हो जाता है. हालांकि लोग रायते के नाम पर अधिकतर बूंदी का रायता ही पसंद करते हैं. पर बूंदी के अलावा भी कई ऑप्शन हैं, जिन्हें दही में डालकर बेहतरीन, स्वादिष्ट रायता तैयार किया जा सकता है. जानते हैं ऐसी ही 5 रेसिपीज के बारे में.

food

रायता भारतीय खाने का ऐसा हिस्सा है जो हर थाली में स्वाद और ताजगी ले आता है. अक्सर लोग बूंदी वाला रायता ही खाते हैं, लेकिन रायता सिर्फ बूंदी तक सीमित नहीं है.

food

ऐसे कई फ्लेवर वाले रायते हैं जो खाने का मजा दोगुना कर देते हैं. आइए जानते हैं पांच ऐसे खास रायते की रेसिपी जिनमें बूंदी का इस्तेमाल नहीं होता लेकिन इनका स्वाद लाजवाब होता है.

food

पुदीना रायता इस कैटेगरी का पहला रायता है. यह गर्मियों के लिए बेहतरीन है. इसे बनाने के लिए दही में बारीक कटे हुए पुदीना पत्ते, हरी मिर्च, थोड़ा सा जीरा पाउडर और नमक मिलाएं. चाहें तो इसमें खीरा भी कद्दूकस कर डाल सकते है. यह रायता खाने में ठंडक देता है और ताजगी भरा होता है.

दही

मीठा और नमकीन स्वाद का बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहिए तो अनार का रायता बनाएं. फेंटे हुए दही में नमक, चाट मसाला और ताजे अनार के दाने डालकर तैयार करें. अनार के दाने न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि रंगत भी आकर्षक बनाते हैं. कुछ लोग इसमें हल्की सी शक्कर डालकर भी खाते हैं.

food

लौकी को हल्का सा उबालकर ठंडा कर लें और फिर दही में मिलाएं. इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, काली मिर्च और नमक डालें. यह रायता सेहत के लिए फायदेमंद और पेट के लिए हल्का होता है.

food

कद्दूकस की हुई ककड़ी, बारीक कटे टमाटर और प्याज़ को फेंटे हुए दही में डालें. ऊपर से काला नमक और जीरा पाउडर छिड़कें. यह रायता बिरयानी या पुलाव के साथ खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है.

food

थोड़ा हटकर और मीठा स्वाद चाहने वालों के लिए अनानास रायता बेहतरीन है. दही में छोटे-छोटे अनानास के टुकड़े डालें, हल्का सा चीनी और काला नमक मिलाएं. यह मीठा-नमकीन स्वाद हर किसी को पसंद आता है.

homelifestyle

घर में नहीं है बूंदी और बनाना है रायता? ट्राय करें ये 5 रेसिपीज, कटोरी चाट…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-what-if-there-is-no-boondi-these-5-raitas-will-double-the-fun-of-every-meal-know-how-to-make-in-5-minutes-delecious-local18-ws-kl-9559796.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img