सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में स्थापित मधुवन स्वीट्स मिठाई के लिए मशहूर दुकान है. यहां पर आपको एक विशेष प्रकार का लड्डू मिलेगा, जिसे पावर लड्डू कहा जाता है और इसकी कीमत ₹1500 प्रति किलोग्राम है. यह पावर लड्डू का स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है. लोग इसके स्वाद के दीवाने हैं. इसके अलावा इस दुकान की प्रसिद्धि यहां पर मिलने वाला लाल पेड़ा और देसी घी के बने लड्डू की वजह से भी है. यह दुकान करीब 60 साल पुरानी है. आइए जानते हैं कि यह लड्डू कैसे बनता है. क्या है इसकी खासियत.
इतनी पुरानी है दुकान
बस स्टैंड के पास सुल्तानपुर में स्थित यह दुकान लगभग 60 वर्ष पुरानी है. जिसकी स्थापना 1953 में की गई थी. इस दुकान पर कई तरह के लड्डू और स्वादिष्ट मिठाइयां उपलब्ध हैं, जिसे खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं. पुरानी होने के कारण इस दुकान पर लोगों की विश्वसनीयता भी बनी हुई है. जिससे यहां मिठाई खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है.
इसलिए मशहूर है यह दुकान
सुल्तानपुर में मिठाई के लिए मधुवन स्वीट्स नाम की दुकान लोगों की जुबान पर रहती है. क्योंकि यहां पर मिलने वाले देसी घी का लड्डू और लाल पेड़ा इस दुकान के प्रसिद्ध का सबसे बड़ा कारण है. इसी वजह से यहां पर लोग मिठाई खरीदने आते हैं. यहां पर मिलने वाला पावर लड्डू कई लाभकारी सामग्री से मिलकर बनाया जाता है, जो शरीर के लिए पौष्टिकता का काम भी करता है. इस लड्डू की कीमत₹1500 प्रति किलोग्राम है.
जानिए क्या है पावर लड्डू
दरअसल यह पावर लड्डू कई पौष्टिक सामग्रियों से मिलकर बनाया जाता है. जिसमें काजू, बादाम, पिस्ता अलसी आदि शामिल है. इसके अलावा देसी घी में इसको भूना जाता है. ताकि इसका स्वाद और टेस्ट जबरदस्त हो. Bharat.one से बातचीत के दौरान दुकान पर काम करने वाले रवि यादव ने बताया कि इस दुकान पर पावर लड्डू के अलावा बादाम पिस्ता, लाल पेड़ा, देसी घी केलड्डू, काजू कतली आदि कई तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 10:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-power-laddu-is-available-in-madhuvan-sweets-shop-of-sultanpur-the-taste-is-amazing-local18-8797615.html
