Monday, November 17, 2025
21 C
Surat

9 दिन के बाद खा रहे हैं अन्न? ऐसे तोड़ें फास्ट, पेट कहेगा थैंक्यू, एनर्जी मिलेगी भरपूर…नहीं होगा शुगर स्पाइक!


Last Updated:

How To Break Fast: नवरात्रि में कई लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं और इस दौरान खास तरह के खाने का सेवन ही करते हैं. जब बात व्रत तोड़ने की आती है तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. गरिष्ठ भोजन के साथ व्रत ना खोलें, बल्कि हल्का और सुपाच्य खाना चुनें ताकि डाइजेस्टिव सिस्टम पर एकदम से बोझ न पड़े.

food

नवरात्रि का व्रत जहां आत्मिक शांति और अनुशासन से जुड़ा होता है, वहीं शारीरिक दृष्टिकोण से भी इसका बड़ा महत्व है. उपवास के दौरान शरीर हल्का और ऊर्जावान रहता है, लेकिन जैसे ही व्रत खत्म होता है.

gas

कई लोग अचानक से तैलीय और मसालेदार भोजन खा लेते हैं. इससे अपच, गैस, पेट दर्द और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए व्रत के बाद खाने में सावधानी बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं 8 से 10 ऐसी हेल्दी डिशेज जो व्रत पूरा करने के बाद शरीर को ऊर्जा देंगी और सेहत का ध्यान भी रखेंगी.

food

साबूदाना हल्का और एनर्जी से भरपूर भोजन है. इसमें कार्बोहाइड्रेट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो उपवास के बाद शरीर को तुरंत ऊर्जा देने का काम करते हैं. मूंगफली और हरी सब्जियों के साथ बनाई गई खिचड़ी पेट के लिए भी आसान रहती है.

moong

अगर आप बहुत हल्का खाना चाहते हैं तो मूंग दाल खिचड़ी एक बेहतरीन विकल्प है. यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है और आसानी से पच जाती है. इसमें घी की कुछ बूंदें डालने से शरीर को ताकत भी मिलती है.

food

दही और चावल का संयोजन पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. व्रत के बाद शरीर को ठंडक और आराम देने के लिए दही-चावल एक सरल और स्वादिष्ट विकल्प है. या आप सूजी का उपमा हल्का, पौष्टिक और जल्दी बनने वाला भोजन है. इसमें सब्जियां मिलाकर इसे और भी हेल्दी बनाया जा सकता है.

food

मखाने कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होते हैं. दूध में मखाना डालकर बनी खीर उपवास के बाद मिठास और पोषण दोनों देती है. या आप खा सकते है इडली नरम और स्टीम्ड डिश है जो आसानी से पच जाती है. सांभर के साथ खाने पर यह शरीर को प्रोटीन और विटामिन्स भी देता है.

food

हल्का-फुल्का सब्जियों से बना सूप शरीर को पानी, विटामिन और मिनरल्स देता है. उपवास के बाद यह एक बेहतरीन डिटॉक्स डिश है. या आप खा सकते हैं पोहा. चावल से बनने वाली हल्की डिश है. इसमें मूंगफली और सब्जियां डालकर इसे पौष्टिक बनाया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

9 दिन के बाद खा रहे हैं अन्न? ऐसे तोड़ें फास्ट, नहीं होगा शुगर स्पाइक!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-navratri-fasting-end-like-this-eat-these-light-digestive-food-items-local18-ws-l-9680877.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img