Last Updated:
शेफ पंकज भदौरिया की अचारी भिंडी रेसिपी में नींबू, अचार का तेल, सौंफ, धनिया, जीरा और कलौंजी का मसाला भरकर 35 मिनट में स्वादिष्ट डिश तैयार होती है.

अचारी भिंडी बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धोकर सुखाना बेहद जरूरी है, वरना पकाते समय यह चिपचिपी हो सकती है. भिंडी के दोनों सिरे काटकर उसमें लंबा चीरा लगाया जाता है ताकि उसमें मसाला भरने की जगह बन सके. इसी तरह हरी मिर्च को भी धोकर हल्का सा चीर लिया जाता है. अचारी भिंडी की असली जान है इसका मसाला. इसे घर पर बनाना बेहद आसान है. इसके लिए धनिया, सौंफ, जीरा और मेथी के दाने को हल्की आंच पर भून लिया जाता है. इन्हें भूने जाने से इनकी खुशबू और स्वाद दोगुना हो जाता है. ठंडा होने के बाद इन मसालों को मोटा-मोटा पीस लिया जाता है. फिर इसमें नींबू का रस, अचार का तेल, नमक, कलौंजी (निगेला सीड्स) मिलाकर भरावन तैयार कर लिया जाता है.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chef-pankaj-bhadouria-shares-achari-bhindi-recipe-with-a-pickle-twist-ws-kl-9569660.html