Saturday, October 25, 2025
28 C
Surat

Adrak Achar Recipe: लंबे समय तक ताजा और हेल्दी….. घर पर बनाएं यह आसान अचार, नजला और जुकाम में भी देगा राहत – Uttar Pradesh News


Last Updated:

सर्दियों में गर्म और स्वास्थ्यवर्धक चीज़ों का सेवन बेहद जरूरी होता है. अदरक सिर्फ चाय में ही नहीं, बल्कि अचार के रूप में भी खाने के स्वाद को बढ़ाने और सेहत को मजबूत करने में मदद करता है. यह न केवल ठंड से बचाव करता है, बल्कि खांसी, नजला और जुकाम में भी लाभकारी है. आइए जानते है इसकी रेसिपी…

NEWS18

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस दौरान गर्म चीज़ों का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. ऐसी ही एक चीज़ है अदरक, जिसे लोग अक्सर चाय में पीना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अदरक का अचार भी सेहत के लिए लाभकारी है और खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है? तो चलिए, आज हम आपको अदरक के अचार की एक बेहतरीन रेसिपी बताते हैं.

NEWS18

अदरक का अचार बनाने के लिए सबसे पहले अदरक का चयन करना बहुत जरूरी है. अचार के लिए हमेशा पका हुआ, टाइट अदरक चुनें, क्योंकि इसमें पानी की मात्रा कम होती है और इसका फ्लेवर भी बेहतर होता है. कच्चे अदरक की बजाय पके हुए अदरक से अचार का स्वाद और गुणवत्ता दोनों ही बेहतर बनते हैं.

NEWS18

अब अदरक को मार्केट से लाने के बाद हल्के गर्म पानी में धोएं. धोने के बाद उसका छिलका उतारें और फिर इसे छोटे-छोटे लंबे आकार के पीस में काट लें. कटने के बाद अदरक के ऊपर हल्का नमक छिड़ककर लगभग 8 घंटे के लिए छोड़ दें, ताकि अदरक के अंदर का अतिरिक्त पानी निकल जाए.

NEWS18

अब बात आती है कि अदरक का अचार बनाने के लिए किन मसालों का इस्तेमाल किया जाए. अदरक में स्वाद लाने के लिए जीरा, सौंफ, मेथी, धनिया, लाल मिर्च, काली मिर्च, अजवाइन, हल्दी, कलौंजी, आमचूर, हींग और सरसों का तेल आवश्यक है. साथ ही, अचार को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए नींबू भी डाला जाता है.

NEWS18

अदरक के अचार में डालने वाले कुछ मसालों को हल्की आंच पर भूनना जरूरी होता है, ताकि वे करारे हो जाएं और उनकी नमी निकल जाए. इसमें सौंफ, मेथी, धनिया, जीरा और अजवाइन शामिल हैं. इन्हें हल्का भूनने के बाद मिक्सी में पीस लें. इससे अचार में एक अलग ही स्वाद आता है और यह लंबे समय तक खराब नहीं होता.

NEWS18

अदरक का अचार बनाने के लिए मसालों की सही मात्रा का होना बहुत जरूरी है. 5 किलो अदरक के अचार में आप जीरा, सौंफ, मेथी और धनिया 150-150 ग्राम, नमक 100 ग्राम, लाल मिर्च 80 ग्राम, काला नमक 50 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, अजवाइन 150 ग्राम, हल्दी 80 ग्राम, कलौंजी 50 ग्राम, आमचूर 80 ग्राम, हींग 25 ग्राम और सरसों का तेल ढाई लीटर डाल सकते हैं. इस तरह मसालों का संतुलन अचार का स्वाद बढ़ाता है और इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखता है.

NEWS18

अब अदरक के अचार में मसाले डालने के बाद इसे 24 घंटे के लिए छोड़ दें. 24 घंटे बाद पीली सरसों के तेल को हल्का गर्म करें और ठंडा होने पर अचार में डालें. इसके बाद अचार को किसी बर्तन में भरकर 15 दिन के लिए रख दें. 15 दिन बाद अदरक का अचार खाने के लिए तैयार हो जाता है.

NEWS18

अदरक का अचार आप किसी भी समय खाने के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. अदरक गर्म होता है, इसलिए यह सर्दियों में ठंड से बचाए रखता है और खांसी, नजला और जुकाम में भी राहत देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस सर्दी बनाएं स्पेशल अचार, जो स्वाद और सेहत दोनों बढ़ाए, महीनों तक चलेगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-adrak-ka-achar-best-recipe-for-taste-and-health-in-winter-revealed-know-benefits-local18-ws-kl-9776532.html

Hot this week

white hair to black naturally। बाल काले करने के घरेलू नुस्खे

Remedies For Grey Hair: आजकल कम उम्र में...

Topics

best and healthy roti for kids। बच्चों के लिए हेल्दी रोटी

Best Roti For Kids: हर मां-बाप की यही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img