Friday, November 7, 2025
27 C
Surat

Aligarh Famous Food: यूपी में यहां 3 घंटे में लोग चट कर जाते हैं 500 समोसे, स्वाद के दीवानों की लगी रहती है भीड़


अलीगढ़: अगर आप समोसा खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यूपी के अलीगढ़ में एक ऐसी दुकान है, जिसके समोसे खाने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की भीड़ लाइन लगाकर खड़ी रहती है और अपनी बारी का इंतजार करती है. अलीगढ़ के तस्वीर महल चौराहे के निकट पुलिस लाइन के सामने स्थित टिंकू यादव की समोसे की दुकान है. यह समोसा जायका-ए-शहर के तौर पर जाना जाता है. समोसा लेने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं.

दुकानदार टिंकू यादव ने बताया कि 22 साल पहले हमने छोटी सी दुकान से समोसे की शुरुआत की थी. तब समोसा 2 रूपए में बिकता था. आज वही समोसा 10 रुपए में दे रहे हैं. साथ ही आज भी वही क्वालिटी हम समोसे में दे रहे हैं. इसलिए लोग समोसे को ज्यादा पसंद करते हैं. अपने जिले के साथ दूसरे जिले के लोग भी समोसा खाने आते हैं.

दुकान पर लगी रहती है लोगों की भीड़
समोसे की दुकान के मालिक टिंकू यादव बताते हैं कि हम 10 रूपए का एक समोसा देते हैं. हमारे समोसे के अंदर मटर पनीर के अलावा अच्छे मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. सिर्फ इसी वजह से हमारा समोसा स्वादिष्ट समोसा होता है, जो एक बार खाता है वह पैक करा कर जरूर ले जाता है.

500 समोसों की हो जाती है बिक्री
साथ ही दुकानदार ने बताया कि यहां के समोसे मथुरा, आगरा के लोग पैक करा कर ले जाते हैं. हमारे यहां हमारे यहां 200 से 500 समोसे प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं, जो लगभग 2 से 3 घंटे में बिक जाते हैं. हमारा समोसा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सस्ता भी है. इसलिए लोगों को पसंद आता है.

स्वाद में लाजवाब
वहीं, ग्राहक मोहित गुप्ता बताते हैं कि वह कभी भी यहां से गुजरते हैं, तो टिंकू यादव के समोसे खाना नहीं भूलते. क्योंकि स्वाद के मामले में सबसे स्वादिष्ट टिंकू यादव का समोसा ही पसंद आता है. वह टिंकू यादव का समोसा खाने के अलावा अपने घर के लिए भी पैक करा कर ले जाते हैं. वह नहीं बल्कि मेरे सारे दोस्त भी टिंकू यादव के यहां का ही समोसा खाना पसंद करते हैं. अलीगढ़ के अलावा आसपास के कई जिलों से भी लोग भी यहां का समोसा खाना नहीं भूलते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/aligarh-tinku-yadav-matar-paneer-samosa-500-sold-aligarh-crowd-taste-lovers-food-recipe-local18-8757638.html

Hot this week

Hyderabad’s Mini Maldives Somasila Island Best Honeymoon Destination

Last Updated:November 07, 2025, 12:54 ISTSomasila Island: हैदराबाद...

Topics

Hyderabad’s Mini Maldives Somasila Island Best Honeymoon Destination

Last Updated:November 07, 2025, 12:54 ISTSomasila Island: हैदराबाद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img