Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Aligarh Famous Kachori: फेमस है अलीगढ़ की कचौड़ी की यह दुकान, स्वाद ऐसा की ताव से खाते हैं लोग


Last Updated:

Aligarh Famous Kachori: उत्तर प्रदेश का जनपद अलीगढ़ में ताले ही नहीं बल्कि खाने-पीने की लज़ीज़ चीज़ों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां की नई बस्ती में मिलने वाली कचौड़ियां अपने खास स्वाद के लिए जानी जाती है. इनके लाजवाब स्वाद के दीवाने दूर-दूर से यहां पहुंचते है और हर रोज़ दुकान पर भारी भीड़ उमड़ती है.

अलीगढ़,ताला,तालीम और स्वाद का शहर है, अलीगढ़,लोकल -18,Aligarh, Tala, Talim and Taste is a city of taste, Aligarh, Bharat.one

उत्तर प्रदेश का जनपद अलीगढ़ ताला और तालीम के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह शहर खाने-पीने के खास व्यंजनों के लिए भी मशहूर है. इन्हीं खास व्यंजनों में अलीगढ़ की कचौड़ी भी मशहूर है. कचौड़ी की खुशबू आते ही चुंबक की तरह हर कोई इसकी तरफ खिंचा चला आता है. खासकर जब कोई अलीगढ़ में हो, तब यह तलब और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

अलीगढ़,अलीगढ़ के नई बस्ती मे, मुकेश के यहाँ मिलती हैँ, लाजावब कचोरी, लोकल -18,Aligarh, in New Basti of Aligarh, Mukesh meets, Lajavab Kachori, Bharat.one

अलीगढ़ जिले के नई बस्ती इलाके में मशहूर कचौड़ी वाले मुकेश की दुकान में हमेशा लंबी लाइन लगी रहती है. यहां कचौड़ी चटनी के साथ नहीं, बल्कि आलू की सब्जी और तड़के वाले रायते के साथ दी जाती है. इसलिए यहाँ मिलने वाली कचौरियों का स्वाद दोगुना हो जाता है.ये दुकान सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक खुली रहती है. जिसके बाद यहाँ कचोरी खत्म हो जाती हैँ.

अलीगढ़,लीगल वजह से,दुकान का नाम, बदलकर रखा, कृष्णा कचोरी, लोकल -18,Aligarh, due to legal reason, the name of the shop, changed, Krishna Kachori, Bharat.one

अलीगढ़ मे कई सालों से मुकेश कचौड़ी के नाम से फेमस दुकान का कुछ लीगल वजहों से अब नाम बदलकर कृष्णा कचौड़ी कर दिया गया है. लेकिन अलीगढ़ के लोग इसे अब भी मुकेश कचौड़ी वालों के नाम से ही जानते हैं. शहर भर में मशहूर उनकी कचौड़ियों का स्वाद लेने उनकी दुकान पर पहुंचते हैं. और स्वादिष्ट कचौड़ियों का आनंद लेते हैं.

अलीगढ़, 31 साल से कायम है, इन कचोरीयों, के स्वाद का जादू, लोकल -18,Aligarh has been intact for 31 years, the magic of taste of these kachoris, local -18

मुकेश कचौड़ी वालों के भाई भगवान दास जानकारी देते हुए बताते है कि उनके पिताजी ने करीब 31 साल पहले यहां एक छोटी सी दुकान शुरू की. पहले हमें एक ग्राहक के लिए भी तरसना पड़ता था, लेकिन धीरे-धीरे हमारा स्वाद लोगों को पसंद आने लगा. इसके पीछे की वजह हमारे घर के कुटे हुए मसाले और अच्छी क्वालिटी का सामान इस्तमाल करना है.

अलीगढ़,कचौड़ी खाने के लिए, आधे घंटे से 45 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता है, लोकल -18,To eat Aligarh, Kachori, we have to wait for half an hour to 45 minutes, local -18

भगवान दास बताते हैं कि अब ऊपर वाले की ऐसी कृपा है कि हमारे यहां की कचौड़ियों को खाने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है. कचोरी खाने के लिए आधे घंटे से 45 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन फिर भी लोग इंतजार करते हैं और हमारे यहां की कचोरियों को खाकर ही जाते हैं.

अलीगढ़,पिता के बाद, 20 साल से, स्वाद को रखा बरकरार, लोकल-18, Aligarh, after father, for 20 years, the taste retained, local-18

उन्होंने बताया कि पिताजी के बाद पिछले 20 सालों से वह और उनका भाई मुकेश इस दुकान को चला रहे हैं. यहां दो तरह की कचौड़ियां मिलती हैं. एक मुलायम और दूसरी खस्ता कचौड़ी. हमने 20 सालों से इस स्वाद बरकरार है, इसलिए शायद पुराने लोग अभी हमारे यहां कचौरियां खाने आते हैं. और हमने यह स्वाद आज तक गिरने नहीं दिया.

अलीगढ़, लपेटू आलू की सब्जी और रायते के साथ मिलती है, ये कचोरियां, Bharat.one,Aligarh, wrapu meets with potato vegetable and raita, these kachoris, local 18

कचोरी वाले भगवान दास आगे बताते हैं कि हमारी कचौरियों में खास प्रकार के शुद्ध मसाले का इस्तेमाल होता है. इसमें मसाले डालकर लपेटू आलू की सब्जी और तड़के वाला रायता सर्व करते हैं. यहां 30 रुपये की दो कचौड़ी मिलती हैं और इन्हें खाने के लिए अलीगढ़ या यूपी से नहीं बल्कि बंगाल, बिहार और एमपी सहित देशभर से लोग आ चुके हैं. कुछ ऐसा है हमारी कचोरियों का जादू.

अलीगढ़, एक दिन में, 800, कचौड़ियों की है, सेल,लोकल -18,Aligarh, one day, 800, Kachori, SAIL, Bharat.one

तालों के शहर अलीगढ़ में लोग कचोरियों के इतने दीवाने हैं कि मुकेश की कचौड़ियां खाने के लिए जो भारी भीड़ लगती है. वह भीड़ तकरीबन 800 कचौरियां एक दिन में खा लेती है. यहां काम करने वाले कारीगरों के हाथ नहीं रुकते. फिर भी लोगों की कचोरी के लिए पुकार लगती रहती है कि पहले मुझे चाहिए. इन कचौड़ियों के स्वाद का जादू सर चढ़कर बोलता है.

homeuttar-pradesh

फेमस है अलीगढ़ की कचौड़ी की यह दुकान, स्वाद ऐसा की ताव से खाते हैं लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/aligarh-kachori-shop-in-aligarh-is-famous-with-such-a-delicious-taste-that-people-eat-them-with-great-gusto-local18-9641149.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img