Tuesday, November 11, 2025
22 C
Surat

Apple Chutney: घर पर ऐसे बनाएं सेब की चटनी, स्वाद में खट्टे-मीठे और तीखेपन का संगम, उंगली चाटकर खाएंगे लोग


Last Updated:

Apple Chutney: चटनी से किसी भी जायके का स्वाद बढ़ जाता है. आपने कई चीजों की चटनी खाई भी होगी. लेकिन क्या कभी सेब की चटनी चखी है. यदि नहीं, तो आज भी घर पर ट्राई करें. इसे बनाना बेहद आसान है. इसका स्वाद हल्की मीठी, खट्टी और तीखी होती है. जिसे किसी भी डिश के साथ खा सकते हैं.

food

त्योहारों का मौसम हो या रोज़मर्रा का खाना, कुछ अलग और हेल्दी स्वाद हमेशा खाने को खास बना देता है. आमतौर पर लोग धनिया, पुदीना या टमाटर की चटनी बनाते हैं, लेकिन अगर आप कुछ नया और पौष्टिक ट्राई करना चाहते हैं तो सेब की चटनी एक बढ़िया विकल्प है. यह चटनी स्वाद में हल्की मीठी, खट्टी और तीखी होती है, जो हर डिश के साथ अपना अलग मज़ा देती है.

food

सेब की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले दो मध्यम आकार के सेब धोकर छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब मिक्सर में सेब के टुकड़े डालें और उसमें दो हरी मिर्च, एक इंच का अदरक का टुकड़ा, एक बड़ा चम्मच नींबू रस, स्वादानुसार नमक और हल्की मिठास के लिए एक बड़ा चम्मच गुड़ या चीनी मिलाएं.

food

थोड़ा-सा पानी डालकर इसे मिक्सर में बारीक पीस लें. अगर आप चाहें तो चटनी को थोड़ा दरदरा भी रख सकते हैं ताकि उसमें सेब का हल्का टेक्सचर बना रहे.

food

पीसने के बाद इसे एक कटोरे में निकालें और ऊपर से थोड़ा भुना हुआ जीरा पाउडर डालें. इससे स्वाद में एक अलग खुशबू और गहराई आ जाती है. चाहें तो थोड़ा काली मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं. यह चटनी पराठे, पूड़ी, समोसे, पकौड़े या स्नैक्स के साथ परोसी जा सकती है. बच्चों के लंचबॉक्स में सैंडविच या रोटी के साथ इसका स्वाद उन्हें बहुत पसंद आएगा.

food

सेब की चटनी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी फायदेमंद है. इसमें विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. यह पाचन तंत्र को मजबूत करती है और शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद करती है. नींबू और अदरक इसमें ताजगी और खट्टापन जोड़ते हैं, जो सर्दी-जुकाम से भी बचाव करते हैं.

food

अगर इसे एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में रख दिया जाए तो यह चटनी चार से पांच दिनों तक ताज़ी बनी रहती है. अगली बार जब भी आप पारंपरिक चटनियों से कुछ अलग बनाना चाहें, तो सेब की चटनी ज़रूर ट्राई करें. इसका स्वाद न सिर्फ आपके खाने को नया रंग देगा, बल्कि सेहत के लिए भी बेहतरीन साबित होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर ऐसे बनाएं सेब की चटनी, स्वाद में होती चटपटी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-apple-chutney-unique-blend-of-taste-and-health-try-this-healthy-recipe-seb-ki-chatni-local18-ws-kl-9747336.html

Hot this week

Tarot card horoscope today 12 November 2025 Wednesday | 12 zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष (नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स) गणेशजी कहते हैं कि समय...

Topics

Tarot card horoscope today 12 November 2025 Wednesday | 12 zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष (नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स) गणेशजी कहते हैं कि समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img