Last Updated:
भुनी हुई बड़ी अरबी (कंदा) को सरसों तेल, लहसुन, हरी मिर्च और नींबू रस के साथ मैश कर बनाया गया पारंपरिक बिहारी कंदा चोखा चावल या रोटी के साथ झटपट और स्वादिष्ट भोजन का बेहतरीन विकल्प है.
चोखा नहीं खाया होगा इतना टेस्टी. कंदा यानी बड़ी अरबी फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है. जब इसे धीमी आंच पर भूनकर चोखा बनाया जाता है तो इसका स्वाद हल्का स्मोकी हो जाता है. सरसों का तेल, लहसुन और हरी मिर्च इसके स्वाद को एकदम नया आयाम देते हैं. खास बात यह है कि इसमें ज्यादा मसालों की जरूरत नहीं होती. केवल कुछ बेसिक सामग्री के साथ यह डिश तैयार हो जाती है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी रहती है.अरबी में पोटैशियम और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन को दुरुस्त रखती है और शरीर को ऊर्जा देती है.
इस चोखा को बनाने के लिए आपको चाहिए:
सरसों का तेल
लहसुन
हरी मिर्च
नमक
नींबू का रस या थोड़ा सा सरसों का पेस्ट खट्टापन के लिए
हरा धनिया
ये सभी चीजें आसानी से रसोई में मिल जाती हैं और इस डिश को झटपट तैयार कर देती हैं.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-try-arbi-bharta-recipe-simple-and-tasty-dish-rich-with-fibre-vitamins-and-minerals-9661697.html







