Last Updated:
Bareilly Famous Samosa: बरेली के चार्ट बाजार में अब राजस्थान का खास कड़ी समोसा और मिनी समोसा खट्टी-मीठी चटनी के साथ मिल रहा है. यह डिश न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सुबह से लेकर देर रात तक यहां के खाने के शौकीन इसका आनंद ले सकते हैं. जानिए लोकेशन.
चाट बाजार में और क्या-क्या मिलेगा?
चाट बाजार के मैनेजर विक्की ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि उनके यहां कड़ी समोसा, मिनी समोसा खट्टी-मीठी चटनी, राज कचोरी, समोसा, दही वाला पापड़ी, पापड़ी चाट, मूंगलेट और मूंग दाल चीला जैसी डिश उपलब्ध हैं. इसके अलावा लंच में कढ़ी चावल, राजमा चावल, छोले चावल, राइस कॉम्बो और तीन प्रकार की थाली – स्पेशल थाली, रेगुलर थाली और दाल फ्राई थाली – भी मिलती हैं. सुबह के नाश्ते में छोले भटूरे, इंदौरी पोहा और पूरी सब्जी का आनंद भी लिया जा सकता है.
मैनेजर विक्की ने बताया कि बरेली की जनता को नई राजस्थानी डिश कड़ी समोसा और मिनी समोसा की खट्टी-मीठी चटनी बहुत पसंद आ रही है. जब से यह डिश शुरू हुई है, इसकी बिक्री और ग्राहकों के रिव्यू काफी अच्छे मिल रहे हैं. इसके साथ ही चाट बाजार में मिलने वाली अन्य स्पेशल डिश भी लोगों को खूब भा रही हैं.
यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं हलवाई जैसा टेस्टी मूंग दाल हलवा! कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार, ट्राई करें ये स्पेशल रेसिपी
जानें क्या बोले ग्राहक
चाट बाजार में आए ग्राहकों ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि राजस्थानी कड़ी समोसा और मिनी समोसा का स्वाद लाजवाब है. इसके अलावा यहां मिलने वाले अन्य सभी व्यंजन भी बहुत पसंद आ रहे हैं. लोग अक्सर यहां आकर स्वादिष्ट और लजीज डिश का आनंद लेने आते हैं.
बरेली में खाने के शौकीनों के लिए चाट बाजार अब राजस्थान की खास डिश और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का नया ठिकाना बन चुका है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bareilly-chat-bazaar-rajasthani-kadhi-mini-samosa-famous-street-food-local18-9568569.html