Monday, September 22, 2025
26 C
Surat

Bareilly News: बरेली में छाया राजस्थानी स्वाद का जादू! स्पेशल कढ़ी समोसे ने जीता लोगों का दिल – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Bareilly Famous Samosa: बरेली के चार्ट बाजार में अब राजस्थान का खास कड़ी समोसा और मिनी समोसा खट्टी-मीठी चटनी के साथ मिल रहा है. यह डिश न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सुबह से लेकर देर रात तक यहां के खाने के शौकीन इसका आनंद ले सकते हैं. जानिए लोकेशन.

बरेली: नाश्ते का जिक्र हो और समोसे का नाम न आए ऐसा भी भला कभी हो सकता है. अगर आप बरेली में रहते हैं और राजस्थान की मशहूर डिश कड़ी समोसा का स्वाद लेना चाहते हैं, तो अब यह मौका आपके लिए है. नाथ नगरी बरेली की फेमस चाट बाजार की दुकान में अब राजस्थान की यह स्पेशल डिश उपलब्ध है. यहां आप कड़ी समोसा और मिनी समोसा विद स्पेशलिटी खट्टी-मीठी चटनी का लाजवाब स्वाद ले सकते हैं. दुकान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 11:00 बजे तक ग्राहकों के लिए खुली रहती है.

चाट बाजार में और क्या-क्या मिलेगा?
चाट बाजार के मैनेजर विक्की ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि उनके यहां कड़ी समोसा, मिनी समोसा खट्टी-मीठी चटनी, राज कचोरी, समोसा, दही वाला पापड़ी, पापड़ी चाट, मूंगलेट और मूंग दाल चीला जैसी डिश उपलब्ध हैं. इसके अलावा लंच में कढ़ी चावल, राजमा चावल, छोले चावल, राइस कॉम्बो और तीन प्रकार की थाली – स्पेशल थाली, रेगुलर थाली और दाल फ्राई थाली – भी मिलती हैं. सुबह के नाश्ते में छोले भटूरे, इंदौरी पोहा और पूरी सब्जी का आनंद भी लिया जा सकता है.

ग्राहकों को पसंद आ रही नई डिश
मैनेजर विक्की ने बताया कि बरेली की जनता को नई राजस्थानी डिश कड़ी समोसा और मिनी समोसा की खट्टी-मीठी चटनी बहुत पसंद आ रही है. जब से यह डिश शुरू हुई है, इसकी बिक्री और ग्राहकों के रिव्यू काफी अच्छे मिल रहे हैं. इसके साथ ही चाट बाजार में मिलने वाली अन्य स्पेशल डिश भी लोगों को खूब भा रही हैं.
यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं हलवाई जैसा टेस्टी मूंग दाल हलवा! कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार, ट्राई करें ये स्पेशल रेसिपी

जानें क्या बोले ग्राहक
चाट बाजार में आए ग्राहकों ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि राजस्थानी कड़ी समोसा और मिनी समोसा का स्वाद लाजवाब है. इसके अलावा यहां मिलने वाले अन्य सभी व्यंजन भी बहुत पसंद आ रहे हैं. लोग अक्सर यहां आकर स्वादिष्ट और लजीज डिश का आनंद लेने आते हैं.

बरेली में खाने के शौकीनों के लिए चाट बाजार अब राजस्थान की खास डिश और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का नया ठिकाना बन चुका है.

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरेली में छाया राजस्थानी स्वाद का जादू! स्पेशल कढ़ी समोसे ने जीता लोगों का दिल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bareilly-chat-bazaar-rajasthani-kadhi-mini-samosa-famous-street-food-local18-9568569.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img