Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

Bareilly Veg Chaap: बरेली के शीतल जी चाप वालों की AK-47 वेज चाप का लुत्फ उठाएं.


Last Updated:

Bareilly Street Food: बरेली का शीतल जी चाप रेस्टोरेंट अपने AK-47 वेज चाप और अन्य स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है. यहां चाइनीस और कॉन्टिनेंटल फूड भी मिलता है. ग्राहक दूर-दूर से आते हैं और यूनिक ऑफर्स का लाभ उठाते है…और पढ़ें

X

Bareilly

Bareilly Street Food

हाइलाइट्स

  • बरेली का शीतल जी चाप रेस्टोरेंट AK-47 वेज चाप के लिए मशहूर है.
  • रेस्टोरेंट दोपहर 1:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहता है.
  • यहां चाइनीस और कॉन्टिनेंटल फूड भी मिलता है.

Bareilly Street Food: झुमका सिटी बरेली अपने खाने के जायके के लिए काफी मशहूर है. बरेली का झुमका ही नहीं, यहां मिलने वाला स्ट्रीट फूड भी कस्टमर्स के लिए बड़ा आकर्षण है. शीतल जी चाप वालों की AK-47 वेज चाप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इनका रेस्टोरेंट राजेंद्र नगर, डीडी फॉर्म रोड, गंगाशील हॉस्पिटल के सामने वाली गली में है. यह रेस्टोरेंट दोपहर 1:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहता है. यहां चाप की विशाल वैरायटी के साथ कॉन्टिनेंटल और चाइनीस फूड भी मिलता है. आने वाले कस्टमर्स के लिए अनोखे ऑफर भी सीमित समय के लिए उपलब्ध होते हैं.

स्ट्रीट फूड में चाप खाना पसंद
सभी को स्ट्रीट फूड में चाप खाना पसंद है, और लोग इसके अलग-अलग स्वाद की तलाश में मार्केट या स्ट्रीट फूड के काउंटर पर मिल जाते हैं. हम आपको एक ऐसे खास रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं जहां वेज चाप की कई वैरायटी और अच्छे डिस्काउंट का मजा आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ ले सकते हैं. शीतल जी चौक वाले इस रेस्टोरेंट में आप अपनी शाम को खास बना सकते हैं. शीतल जी चाप वालों की AK-47 वेज चाप कस्टमर्स के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. यहां आप चाइनीस फूड, पनीर टिक्का, मशरूम, चिल्ली चाप, मलाई चाप और गरम रुमाली रोटी का आनंद ले सकते हैं. शीतल जी चाप वालों ने कस्टमर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रॉपर एयर कंडीशनिंग और बैठने की अच्छी व्यवस्था की है.

लोग दूर-दूर से खाने आते है चाप
शीतल जी चाप के मालिक ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि बरेली का स्ट्रीट फूड, विशेष रूप से शीतल जी चाप, बहुत फेमस है. लोग दूर-दूर से उनकी चाप खाने आते हैं. वह अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर अच्छे और यूनिक ऑफर्स भी लाते रहते हैं ताकि उन्हें अच्छा डिस्काउंट मिल सके. शीतल जी को अपने कस्टमर्स को यूनिक चाप वैरायटीज जैसे AK47 वेज चाप, वेज शावरमा, चाइनीस फूड और कॉन्टिनेंटल फूड खिलाना बहुत पसंद है. उनके पास दूर-दूर से कस्टमर्स आते हैं और उनका प्यार उन्हें निरंतर प्राप्त हो रहा है. अब लोग घर बैठे भी शीतल जी चाप का आनंद उठा सकते हैं. स्विग्गी और जोमैटो पर शीतल जी चाप का आर्डर कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.

कस्टमर का क्या है कहना
शीतल जी चाप वालों के रेस्टोरेंट पर आए एक ग्राहक ने बताया कि वह पिछले दो-तीन सालों से नियमित रूप से यहां की वेज चाप खाने आ रहे हैं. Ak47 वेज चाप उनका बेस्ट सेलर प्रोडक्ट है. हम कई बार चाइनीस और कॉन्टिनेंटल फूड भी ट्राई करते हैं. शीतल जी चाप वालों के यहां आप किसी भी वैरायटी का फूड खा सकते हैं. उनके यूनिक ऑफर्स की वजह से हमारे काफी पैसे भी बच जाते हैं. ₹49 में काफी से लेकर कोल्ड ड्रिंक और मोमोज तक के कई यूनिक ऑफर्स शीतल जी चाप वाले अपने ग्राहकों के लिए रखते हैं और हम जैसे ग्राहक इन ऑफर्स का पूरा फायदा उठाते हैं.

homelifestyle

Bareilly Veg Chaap: बरेली का शीतल जी चाप रेस्टोरेंट AK-47 वेज चाप फेमस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sheetal-ji-chaap-wala-is-very-famous-in-nag-nagri-bareilly-there-is-a-long-queue-of-people-who-want-to-eat-it-people-stand-in-a-long-queue-from-100-to-1100-at-night-to-eat-1-47-veg-chaap-local18-ws-d-9151057.html

Hot this week

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img