Monday, October 20, 2025
26 C
Surat

Besan Barfi Recipe: सिर्फ 1 घंटे में तैयार…. घर पर बनाएं ये टेस्टी बर्फी, स्वाद में नंबर वन, हर कोई पूछेगा कैसे बनाई


Last Updated:

दिवाली का त्योहार मिठास और खुशियों से भरा होता है. इस अवसर पर घर पर बनी ताज़ा और हेल्दी मिठाइयां बनाने का अलग ही मज़ा है. बाजार की मिलावटी मिठाइयों से बचते हुए आप बेसन की दानेदार बर्फी तैयार कर सकते हैं, जो स्वाद और ताजगी में किसी से कम नहीं. यह मिठाई बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी और त्योहार की रौनक को बढ़ा देगी.

Local18

दिवाली के मौके पर घर की बनी मिठाइयों का अपना ही अलग स्वाद होता है. बाजार की मिलावटी मिठाइयों से दूर रहकर अगर आप घर में बेसन की दानेदार बर्फी बनाएं, तो यह पूरे परिवार के लिए ताजगी और लाजवाब स्वाद का अनुभव लेकर आती है.

Local18

बर्फी बनाने के लिए बेसन, देसी घी, चीनी, पानी, इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे तैयार रखें. ये सभी सामग्री घर पर आसानी से उपलब्ध होती हैं. यह मिठाई बनाना बेहद आसान है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है.

Local18

भारी तले की कड़ाही में घी गर्म करें और फिर उसमें बेसन डालें। इसे धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भूनें. ध्यान रखें कि लगातार चलाते रहें ताकि बेसन जले नहीं. जब बेसन से खुशबू आने लगे, तभी समझें कि यह सही समय है.

Local18

एक छोटे भगोने में चीनी और पानी डालकर उबालें. इसे तब तक पकाएं जब तक यह एक तार की चाशनी न बन जाए. चाशनी तैयार होने का पता लगाने के लिए उंगली और अंगूठे से जांच करें कि एक पतला तार बन रहा है. यह तरीका बेसन बर्फी की दानेदारी बनाए रखने में मदद करता है.

Local18

गरम चाशनी को धीरे-धीरे भुने हुए बेसन में मिलाएं और उसमें इलायची पाउडर डालें. मिश्रण को लगातार चलाते रहें जब तक यह गाढ़ा होकर कड़ाही की तरफ छोड़ने न लगे. अब यह बेसन बर्फी प्लेट में डालने और सेट होने के लिए तैयार है.

Local18

प्लेट या ट्रे में पहले हल्का सा घी लगाएं. फिर तैयार मिश्रण को उसमें डालकर समान रूप से फैलाएं. ऊपर से कटे हुए सूखे मेवे छिड़कें और हल्के हाथ से दबाएं. कुछ देर में मिठाई सेट होकर खाने के लिए तैयार हो जाएगी.

Local18

लगभग 1 घंटे में बर्फी पूरी तरह जम जाएगी. इसके बाद इसे मनचाहे आकार में काटें और सजाएं. घर पर बनी यह दिवाली स्पेशल बर्फी स्वाद में लाजवाब होती है और पूरी तरह से मिलावटी से सुरक्षित रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बाज़ार वाली भूल जाएं, घर पर बनाएं ये टेस्टी बर्फी, पड़ोसी तक पूछेंगे रेसिपी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-besan-barfi-made-at-home-on-diwali-tastes-better-than-market-sweets-know-recipe-local18-ws-kl-9744108.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img