Monday, October 6, 2025
25.1 C
Surat

Best Cafe In Lucknow: पार्टी के लिए सबसे सस्ता कैफे…खाने का स्वाद होगा लाजवाब, बिल भी नहीं आएगा ज्यादा


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Best Cafe In Lucknow: यूपी के लखनऊ में एक कैफे अपने लाजवाब स्वाद के लिए फेमस है. कम कीमत में बढ़िया खाना खाने के लिए लोग इसी कैफे पर आते हैं.

X

दी

दी ग्लोब कैफे, हजरतगंज 

हाइलाइट्स

  • लखनऊ का द ग्लोब कैफे सस्ता और प्रसिद्ध है.
  • यहां चाय, बंद मक्खन और समोसे लाजवाब मिलते हैं.
  • युवाओं और बच्चों की पसंदीदा पार्टी वाली जगह है.

Best Cafe In Lucknow: पार्टी करने के कैफे के कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. लेकिन इन कैफे में बिल बहुत ज्यादा बन जाता है. अगर आप सस्ते में पार्टी करना चाहते हैं तो लखनऊ का एक कैफे आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं.

लखनऊ में पार्टी करने के लिए बेस्ट कैफ
लखनऊ का द ग्लोब कैफे बहुत प्रसिद्ध है. यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दिल कहे जाने वाले इलाके हजरतगंज के लालबाग में स्थित है. यहां पर दिनभर भीड़ लगी होती है. द ग्लोब कैफे पर सबसे ज्यादा युवा आते हैं. Bharat.one जब दिन में दोपहर दो बजे दी ग्लोब कैफे पहुंचा तो यहां पर बहुत भीड़ लगी हुई थी. इसके साथ ही साथ यहां एक खास स्कूल के बच्चे अपना फेयरवेल मनाने के बाद यहां पर इकट्ठा होकर पार्टी कर रहे थे.

खाने का स्वाद होता है लाजवाब
द ग्लोब कैफे पर चाय,  बंद मक्खन, समोसे आदि मिलते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर चाय और बंद मक्खन लखनऊ में अन्य जगहों की अपेक्षा सस्ते और अच्छे मिलते हैं. इसके साथ ही यहां के समोसे जैसा स्वाद आपको हो लखनऊ में और कहीं नहीं मिल सकेगा. यही कारण है कि जो लोग यहां आना और खाना पीना पसंद करते हैं. युवाओं का सबसे पसंदीदा कैफे होने की मुख्य वजह यह भी है कि यहां की चाय और बंद मक्खन का सस्ता और अच्छा होना.

इसे भी पढ़ें – काजू कतली की भी बाप है ये मिठाई…10 रुपये में मिलेगा लाजवाब स्वाद, हफ्तों तक नहीं होती खराब

छुट्टी के बाद यहीं आते बच्चे
द ग्लोब कैफे पर समोसे तुरंत छाने जाते रहते हैं और साथ ही साथ कस्टमर को मिल भी रहे होते हैं. समोसे बिल्कुल गर्म होने की वजह से और भी स्वादिष्ट लगते हैं. द ग्लोब कैफे पर पार्टी कर रहे आदर्श बताते हैं कि उनका ग्रुप स्कूल से लौटने के बाद यहां पर बिना चाय पिए घर नहीं जाता है. यह कैफे उनके गेट टुगेदर करने की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. आदर्श बताते हैं कि हम लोगों की छुट्टी ठंडी में दो बजे हो जाती है. इसके बाद हम लोग यहां पर इकट्ठा होकर अपना आधे घंटे इंजॉय करने के बाद ही घर जाते हैं.

homelifestyle

पार्टी के लिए सबसे सस्ता कैफे…खाने का स्वाद होगा लाजवाब, बिल भी आएगा कम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-cafe-in-lucknow-the-de-globe-serve-best-food-in-cheap-price-local18-8994213.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 07 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 07, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img