Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

best street food places in Delhi । दिल्ली के टॉप 10 स्ट्रीट फूड मार्केट्स की लिस्ट


Delhi street food markets: दिल्ली सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि खाने-पीने के शौकीनों का असली अड्डा है. यहां का स्ट्रीट फूड न सिर्फ दिल्लीवालों को बल्कि दूर-दराज से आने वाले टूरिस्ट्स को भी अपना दीवाना बना देता है. सोचिए, एक ही शहर में आपको गोलगप्पे, छोले भटूरे, कबाब, बिरयानी, कुल्फी, मोमोज और यहां तक कि कोरियन स्नैक्स भी मिल जाएं तो कैसा लगेगा? यहां हर गली और हर नुक्कड़ पर खाने की अलग खुशबू और अलग टेस्ट आपका इंतजार करती है. चाहे आप सुबह का नाश्ता ढूंढ रहे हों, दोपहर का लंच या रात का स्पेशल डिनर, दिल्ली के स्ट्रीट फूड मार्केट्स हर वक्त आपको कुछ न कुछ नया ऑफर करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली का असली कल्चर उसके खाने से झलकता है और हर बाइट आपको इस शहर की कहानी सुनाती है. अब जानते हैं वो 10 बेस्ट स्ट्रीट फूड मार्केट्स जहां हर फूडी को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए.

1. चांदनी चौक – स्वाद और भीड़ का कॉम्बिनेशन
चांदनी चौक को दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां पराठे वाली गली में मिलने वाले तरह-तरह के पराठे, मलाईदार लस्सी, मोटी-मोटी जलेबी और सर्दियों की खासियत दूलत की चाट आपको बार-बार यहां खींच लाएगी. यहां की गलियां दिन और रात दोनों वक्त अपनी अलग ही पहचान रखती हैं. अगर आपको भीड़ से बचना है तो वीकडेज में जाएं और आराम से इस फूड पैराडाइज का आनंद लें.

2. अमर कॉलोनी – यंगस्टर्स का हॉटस्पॉट
अमर कॉलोनी मार्केट की अपनी अलग ही रौनक है. कॉलेज स्टूडेंट्स यहां शाम होते ही जुट जाते हैं. यहां के तंदूरी मोमोज Hunger Strike पर जरूर ट्राई करें. Tunday Kababi के रोल्स, गोलगप्पे और शेक्स यहां की जान हैं. मॉकटेल्स और quirky कप्स में मिलने वाले ड्रिंक्स इस जगह को और भी स्पेशल बनाते हैं.

3. जामा मस्जिद – नॉनवेज लवर्स की जन्नत
अगर आप नॉनवेज लवर हैं तो जामा मस्जिद मार्केट आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां के कबाब इतने स्मोकी और जूसी होते हैं कि एक बार खाकर भूलना मुश्किल है. बिरयानी का फ्लेवर और शाही टुकड़ा खाने के बाद आपकी फूडी ट्रिप कंप्लीट हो जाएगी. गर्मियों में मोहब्बत का शरबत यहां का शोस्टॉपर है.

4. कनॉट प्लेस – दिल्ली का दिल और फूड का मजा
कनॉट प्लेस यानी सीपी न सिर्फ शॉपिंग और घूमने के लिए फेमस है बल्कि यहां का फूड भी टॉप क्लास है. योगेश मिनी समोसा और Darshini Café का डोसा लोगों की पहली पसंद है. वहीं DePaul’s की कोल्ड कॉफी का क्रेज आज भी उतना ही है जितना पहले था.

5. लाजपत नगर – शॉपिंग के साथ स्वाद का तड़का
लाजपत नगर को लोग शॉपिंग के लिए जानते हैं लेकिन यहां का फूड भी उतना ही शानदार है. राम लड्डू फूड कॉर्नर के कुरकुरे राम लड्डू और Golden Fiesta की रंग-बिरंगी जार आइसक्रीम जरूर ट्राई करें. यहां की गलियां आपको शॉपिंग और खाने दोनों का मजा एक साथ देती हैं.

6. मजनू का टीला – फूडीज का ट्रेंडी डेस्टिनेशन
मजनू का टीला आजकल ट्रेंडिंग जगहों में गिना जाता है. यहां आपको तिब्बती और कोरियन स्नैक्स का अनोखा कॉम्बिनेशन मिलेगा. स्पाइसी लाफिंग, Wai Wai और cheesy corndogs यहां की जान हैं. इसके अलावा फ्लेवरफुल बबल टी आपको इंस्टाग्राम-फ्रेंडली फीलिंग देती है.

7. सरोजिनी नगर – बजट में टेस्टी फूड
शॉपिंग के लिए फेमस सरोजिनी नगर का फूड भी कमाल का है. Kulcha King का अमृतसरी कुलचा और Amar Jyoti का तंदूरी चिकन मोमो यहां की सबसे बड़ी खासियत हैं. यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बजट में स्ट्रीट फूड एंजॉय करना चाहते हैं.

8. यशवंत प्लेस – मोमोज का किंगडम
यशवंत प्लेस को दिल्ली का मोमो मार्केट कहा जाता है. यहां आपको हर फ्लेवर और फिलिंग के मोमोज मिलेंगे. साथ ही चाइनीज स्टाइल नूडल्स, चिली चिकन और फ्राइड राइस भी यहां का हिट मेन्यू है. यहां का वाइब बिल्कुल कॉलेज कैंटीन जैसा है – कैजुअल, मस्त और मजेदार.

10. करोल बाग – शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
करोल बाग सिर्फ शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि खाने के लिए भी फेमस है. Roshan Di Kulfi के छोले भटूरे और कुल्फी फालूदा हर किसी की पहली पसंद हैं. यहां के सिंधी कॉर्नर की दिल शेप टिक्कियां और साथ ही गोलगप्पे, चोले कुलचे, पास्ता और मिनी अप्पम्स सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाते हैं.

दिल्ली के स्ट्रीट फूड मार्केट्स हर फूडी के लिए खजाना हैं. यहां का हर इलाका अपने अलग स्वाद और वाइब के लिए जाना जाता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं या घूमने आए हैं तो इन जगहों को अपनी फूड लिस्ट में जरूर शामिल करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-delhi-street-food-markets-10-best-places-chandni-chowk-jama-masjid-cp-lajpat-nagar-cr-park-karol-bagh-ws-kl-9569598.html

Hot this week

नवरात्रि महानवमी पर सुनें मां सिद्धिदात्री की कथा, देवी कृपा से होगा आपका कल्याण – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=On1WPVCi3fwधर्म Maa Siddhidatri Katha: नवरात्रि की नवमी तिथि यानि...

Navratri 2025 Day 9 Maa Siddhidatri Puja Vidhi। मां सिद्धिदात्री पूजा विधि 2025

Navratri 2025 Day 9: नवरात्रि का नौवां दिन...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img