Friday, October 3, 2025
28 C
Surat

Bharatpur Food: भरतपुर में छाई यूपी की ये खास मिठाई… नारियल और सूजी से बनी, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी!


Last Updated:

Bharatpur Famous Sweet: उत्तर प्रदेश की मशहूर पंचमेवा मिठाई अब भरतपुर में भी लोगों के स्वाद का हिस्सा बन चुकी है. मिठाई का मीठा और लजीज स्वाद यहां के लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जानें ऐसा क्या खास है.

news 18

उत्तर प्रदेश की मशहूर पंचमेवा मिठाई अब भरतपुर में भी लोगों के स्वाद का हिस्सा बन चुकी है. मिठाई का मीठा और लजीज स्वाद यहां के लोगों को काफी पसंद आ रहा है. नारियल के गोले और सूजी से तैयार की जाने वाली यह मिठाई अपने खास स्वाद और पौष्टिकता के लिए जानी जाती है.

news 18

पंचमेवा मिठाई में सूजी की मुलायम बनावट और नारियल का जायका एक अलग ही स्वाद देता है. इसमें बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश जैसे मेवे डाले जाते हैं. जिससे यह और भी स्वादिष्ट और पोषक बन जाती है. इसका हर फीस मीठेपन और कुरकुरेपन का अनोखा संगम पेश करता है.

news 18

भरतपुर के हार चौराहे पर यह मिठाई आसानी से मिल जाती है. यहां उत्तर प्रदेश से आए लोग इसे खास तौर पर बनाकर बेचते हैं. दुकानदार बताते हैं. त्योहारों और शादियों के मौसम में इसकी मांग कई गुना बढ़ जाती है.

news 18

भरतपुर के स्थानीय लोग इसे न सिर्फ घर ले जाते हैं. बल्कि मेहमानों को खिलाने और तोहफे में देने के लिए भी बड़ी संख्या में खरीदते हैं. अगर इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में पंचमेवा का भाव लगभग 200 रूपये प्रति किलो तक रहता है.

news 18

इसकी किफायती दर और बेहतरीन स्वाद के चलते यह मिठाई हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बन गई है. दुकानदारों के अनुसार सुबह से लेकर रात तक ग्राहक इसे खरीदते है. भरतपुर के पारंपरिक बाजारों में जहां पहले सिर्फ स्थानीय मिठाइयों का बोलबाला था.

news 18

वहीं अब उत्तर प्रदेश की यह प्रसिद्ध मिठाई भी अपनी अलग पहचान बना रही है. यह मिठाई लोगों को खूब पसंद आ रही है.जो की भरतपुर के हर गली चौरहे और नुक्कड़ पर आपको देखने के लिए मिल जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

भरतपुर में छाई यूपी की ये खास मिठाई… दूर से देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-panchamev-a-sweet-from-uttar-pradesh-which-has-become-a-favourite-is-prepared-with-coconut-and-semolina-local18-ws-kl-9582345.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img