Monday, November 10, 2025
21 C
Surat

Bharatpur market is buzzing with juicy plums, people like it very much, several quintals are being consumed daily


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

भरतपुर की फल मंडी में ताजे और रसीले बेरों की आवक बढ़ी है. वर्तमान में बेर का भाव 30-40 रुपये प्रति किलो है. जयपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली और अलवर में भी इसकी अच्छी मांग है.

X

मंडी

मंडी में बेर  

हाइलाइट्स

  • भरतपुर मंडी में ताजे और रसीले बेरों की आवक बढ़ी
  • बेर का भाव 30-40 रुपये प्रति किलो
  • जयपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली में भरतपुर के बेरों की अच्छी मांग

 भरतपुर. जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, बाजारों में मौसमी फलों की रौनक बढ़ने लगी है. भरतपुर की फल मंडी में इन दिनों ताजे और रसीले बेरों की आवक तेजी से बढ़ रही है. किसान बड़ी मात्रा में यह फल बाजार में ला रहे हैं, जिससे खरीदारों को ताजे और स्वादिष्ट बेर अच्छे दामों में मिल रहे हैं. लोग भी इस मौसमी फल को काफी पसंद कर रहे हैं.

जयपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली और अलवर में भी हाई डिमांड
विक्रेता नईम अहमद ने Bharat.one को बताया कि वर्तमान में बेर का भाव 30 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच है, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों दोनों की रुचि इस फल की ओर बढ़ रही है. भरतपुर और आसपास के इलाकों में बेर की अच्छी मांग है. स्थानीय ग्राहकों के अलावा कई व्यापारी भी इसे बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं. भरतपुर के बाजारों से यह फल अन्य जिलों और राज्यों तक भेजा जा रहा है, खासकर जयपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली और अलवर जैसे बड़े शहरों में भरतपुर के बेरों की अच्छी मांग है.

कम लागत में अच्छी आमदनी देता है बेर
बेर की बढ़ती बिक्री से किसानों को भी अच्छा मुनाफा हो रहा है. भरतपुर के कई किसान अब इस फसल की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि यह कम लागत में अच्छी आमदनी देने वाली फसल मानी जाती है. किसान बताते हैं कि बेर का उत्पादन अपेक्षाकृत कम पानी और देखभाल में भी संभव होता है, जिससे यह किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. बेर न केवल स्वाद में अच्छा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन सी, आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने और पाचन सुधारने में मदद करते हैं.

बाजार में बेर की आपूर्ति और बढ़ने की संभावना
मौसम के अनुकूल रहने से आने वाले दिनों में बाजार में बेर की आपूर्ति और बढ़ने की संभावना है. किसान लगातार अपनी उपज को बाजारों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को ताजा बेर आसानी से मिल सके.  व्यापारियों का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों तक यह फल बाजारों में छाया रहेगा और ग्राहकों को सस्ते दामों पर बढ़िया गुणवत्ता वाला बेर मिलता रहेगा.

homelifestyle

भरतपुर में रसीले बेर की धूम, लाजवाब स्वाद के कारण दिल्ली, जयपुर में हाई डिमांड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bharatpur-market-is-buzzing-with-juicy-plums-people-like-it-very-much-several-quintals-are-being-consumed-daily-local18-ws-b-9039825.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 11 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhanbad Bobby Fast Food Center new spot for chicken chili lovers

Last Updated:November 10, 2025, 22:29 ISTDhanbad Famous Chicken...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img