Tuesday, December 9, 2025
23 C
Surat

Bhelpuri: घर आए मेहमानों का भेलपुरी से करें स्वागत, 2 मिनट में ऐसे बनाएं, जानें मीठी व तीखी चटनी की रेसिपी – Jharkhand News


Last Updated:

Bhelpuri Recipe: भेलपुरी को हर कोई पसंद करता है. लेकिन इसकी रेसिपी बहुत कम लोगों को पता है. यह महज 2 मिनट में तैयार हो सकती है और स्वादिष्ट इतना कि खाने वाले तारीफ किए बगैर नहीं रह सकेंगे. घर आए मेहनानों का भी …और पढ़ें

रांचीः अचानक घर आए मेहमानों के लिए क्या बनाया जाए. यह सोचकर कई बार घबराहट होती है. अगर आपके पास नाश्ते का सामान खत्म हो गया है, तो चिंता न करें. सिर्फ 2 मिनट में बनने वाली भेलपुरी एक बेहतरीन विकल्प है. इसे बनाने के लिए आपको बहुत कम सामान की ज़रूरत होगी और यह झटपट तैयार हो जाएगी.

चटनी बनाने का तरीका
सड़क किनारे मिलने वाली भेलपुरी का स्वाद उसकी खास मीठी और तीखी चटनी से आता है. आप इन चटनी को घर पर आसानी से बना सकते हैं और पहले से तैयार करके रख सकते हैं.

खजूर की मीठी चटनी:
सबसे पहले कुछ खजूर लें और उन्हें अच्छी तरह पीस लें. इस पेस्ट को कड़ाही में डालकर हल्का गर्म करें और थोड़ा पानी मिलाएं. जब यह गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो इसमें जीरा और थोड़ा तेल डालकर छौंक लगाएं. चटनी को एक-दो उबाल आने दें और स्वाद के लिए थोड़ा गुड़ भी मिला सकते हैं.

हरी मिर्च की तीखी चटनी:
हरी मिर्च को मिक्सी में बारीक पीस लें. इसमें थोड़ा पानी, अदरक, और लहसुन मिलाएं. अंत में, नमक और थोड़ा सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। आपकी तीखी चटनी तैयार है.

2 मिनट में ऐसे बनाएं लाजवाब भेलपुरी

– थोड़ा मुरमुरा लें.

– इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, गाजर और चुकंदर मिलाएं.

– दोनों चटनी (मीठी और तीखी) थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डालें. अगर आपके पास खीरा है तो वह भी काट कर मिला सकते हैं.

– स्वाद के लिए नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नींबू का रस और सेव पूरी डालें.

 – इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं.

आपकी स्वादिष्ट भेलपुरी बनकर तैयार है. इसे मेहमानों को तुरंत परोसें और उनकी तारीफ़ें बटोरें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर आए मेहमानों का भेलपुरी से करें स्वागत, 2 मिनट में ऐसे बनाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-quick-bhelpuri-recipe-ready-in-2-minutes-for-guests-local18-ws-kl-9590533.html

Hot this week

Topics

चना दाल और ड्राई फ्रूट लड्डू की रेसिपी

जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, हमारे शरीर को ज्यादा...

Bathroom towel hygiene। तौलिया सूखाने के उपाय

Bathroom Towel Hygiene : क्या आप नहाने के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img