ब्रोकली सूप बनाने के लिए सामग्री-
- ब्रोकली – 1 कप (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
- प्याज – 1 (बारीक कटा)
- लहसुन – 3-4 कलियां (कुचली हुई)
- मक्खन या ऑलिव ऑयल – 1 बड़ा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च – ½ छोटा चम्मच
- दूध – ½ कप (वैकल्पिक)
- वेजिटेबल स्टॉक या पानी – 2 कप
- क्रीम – 1 बड़ा चम्मच (गार्निश के लिए)

प्याज और लहसुन भूनें: एक कड़ाही या पैन में मक्खन या ऑलिव ऑयल गरम करें. इसमें प्याज और लहसुन डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. इससे सूप में स्वाद और खुशबू बढ़ेगी.
स्टॉक डालें: पैन में वेजिटेबल स्टॉक या पानी डालें. नमक और काली मिर्च मिलाकर धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकाएं, ताकि ब्रोकली नरम हो जाए.
फाइनल टच दें: प्यूरी को वापस पैन में डालें, दूध मिलाकर हल्की आंच पर 2-3 मिनट और पकाएं. इससे सूप क्रीमी हो जाएगा.

सर्व करने का तरीका-
ब्रोकली सूप न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है, विटामिन C इम्यूनिटी मजबूत करता है, जबकि एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. यह सूप डाइटिंग करने वालों के लिए भी बेस्ट है क्योंकि इसमें कैलोरी कम और न्यूट्रिशन ज्यादा होता है.
अगर आप सर्दियों में हेल्दी और टेस्टी स्नैक ढूंढ रहे हैं, तो ब्रोकली सूप ज़रूर ट्राई करें. इसे बनाना आसान है और स्वाद ऐसा कि बच्चे से लेकर बड़े तक सब इसे पसंद करेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-homemade-broccoli-soup-step-by-step-cooking-instructions-creamy-texture-rich-taste-nutritional-benefits-ws-ekl-9629596.html