Monday, November 10, 2025
21 C
Surat

Bulandshahrn News: सेहत का खजाना है यह जूस, पीने वालों की लगी रहती है लंबी कतार


बुलंदशहर: अगर आप कभी भी यूपी के बुलंदशहर जाते हैं, तो बुलंदशहर के मुख्य चौराहा काले आम चौराहा का जूस वाले दुकान पर अवश्य पहुंचे. यह दुकान पूरे बुलंदशहर में मशहूर है. पूरे जिले से ज्यादातर लोग जूस पीने के लिए यहां आते है. वहीं, शरीर के लिए भी जूस बहुत ही फायदेमंद होता है. बता दें कि मौसंबी का जूस शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही बढ़िया माना जाता है.

सुबह जूस पीने वालों की लगती है भीड़
आप सुबह खाली पेट एक गिलास मौसंबी का जूस पी सकते हैं. मौसंबी में मौजूद विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इस जूस का सेवन करने से त्वचा के दाग-धब्बे और पिंपल्स की समस्या ठीक हो सकती है. वहीं, बुलंदशहर जूस वाला UP13 के नाम से प्रसिद्ध है.

जूस को लेकर दुकानदार ने बताया
जूस की दुकान चलाने वाले साजिद ने बताया कि उनकी यह दुकान लगभग 10 साल पुरानी है. उनकी दुकान पर कई तरह के जूस मिलते हैं. जैसे अनानास का जूस, मौसंबी का जूस, बनाना शेक, आम का जूस समेत अन्य तरह का जूस मिलता है. साजिद ने बताया कि उनके शुद्ध और बिना किसी मिलावट के ताजा फलों का जूस मिलता है.

जानें दुकान कब से कब खुलती है
साजिद ने बताया कि उनकी दुकान सुबह 12 बजे से लेकर शाम के 10 बजे तक खुलती है, लेकिन सबसे ज्यादा उनके यहां मौसंबी का ही जूस मिलता है. वहीं, मौसमी के जूस से कई तरह के फायदे होते हैं. मौसंबी के जूस में विटामिन सी, विटामिन डी, लिमोनेन, पोटैशियम, कैल्शियम और फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

जानें मौसंबी जूस के फायदे
उन्होंने बताया कि मौसमी का जूस पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है. गर्मियों में मौसमी के जूस का सेवन करने से शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद पोष तत्व शरीर को अंदर से पोषण देकर पानी की कमी को पूरा करता है. यहां जूस पीने वालों की भीड़ लगी रहती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-healthy-seasonal-juice-at-shop-sajid-juice-seller-kale-aam-chauraha-bulandshahr-local18-8756447.html

Hot this week

मक्की के आटे से बने दाल-ढोकले की रेसिपी और फायदे भीलवाड़ा से.

Last Updated:November 10, 2025, 21:47 ISTराजस्थान के घरों...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img