Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

Chapra Pakora: छपरा की शान, ठेले पर चलने वाली पकोड़े की ये दुकान, 35 साल से वही स्वाद, पांच फ्लेवर, पांचों कमाल!


Last Updated:

Chapra Famous Pakora: छपरा की एकमा बाजार में इस ठेले के पकौड़े खाने जिले के कोने-कोने से लोग आते हैं. यहां पांच तरह के पकौड़े मिलते हैं और ये दुकान 35 साल से ज्यादा पुरानी है. शुद्ध सामान की वजह से पकौड़ों की डिमांड हमेशा बनी रहती है.

ख़बरें फटाफट

छपरा. छपरा शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी कुछ ऐसे लजीज पकवान मिलते हैं, जिनका स्वाद लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यही वजह है कि जिले के कोने-कोने से लोग इन ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पहुंचते हैं. इसी क्रम में जिले के एकमा बाजार में राजेश नाम के शख्स ठेला लगाकर पकौड़ी बेचते हैं. ये कुल पांच फ्लेवर के पकौड़े बनाते हैं जिनका स्वाद बेहतरीन होता है और दुकान सजने से पहले ही लोग खाने के लिए लाइन लगा लेते हैं.

खुद तैयार करते हैं सारा सामान
पकौड़े तैयार करने का सारा सामान खुद राजेश और उनका परिवार तैयार करता है. इन्हीं सामग्री से पांच प्रकार के पकौड़े बनाए जाते हैं, ये हैं – आलू पकौड़ा, गोभी पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा, प्याज पकौड़ा और चना दाल पकौड़ा. इनमें चना बेसन, काली मिर्च, अजवाइन, मंगरैल, सरसों तेल, लहसुन, प्याज सहित कई मसाले खुद से तैयार कर मिलाए जाते हैं. इसी वजह से यहां के पकौड़े काफी स्वादिष्ट बनते हैं.

पहले पिताजी लगाते थे ठेला
राजेश ने बताया कि पहले उनके पिताजी यहां ठेला लगाकर पकौड़े बेचते थे. अब वे और उनके भाई यह काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे लोग सभी सामग्री खुद से तैयार करते हैं और पूरी शुद्धता के साथ पांच फ्लेवर के पकौड़े बनाते हैं. शायद यही वजह है कि उनके बनाए पकौड़े लोगों को बेहद पसंद आते हैं. इनका स्वाद लेने के लिए जिले भर से लोग आते हैं.

ये रहती है टाइमिंग
राजेश ने बताया कि दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक ठेला लगाकर पकौड़े बेचे जाते हैं. लोग ठेला लगने से पहले ही आकर इंतजार करने लगते हैं. इतनी जबरदस्त बिक्री होती है कि दोनों भाई ग्राहकों को संभालते-संभालते थक जाते हैं. पूरी शुद्धता के साथ पकौड़े बनाए जाते हैं, यही वजह है कि लोग बड़े शौक से यहां स्वाद लेने आते हैं. राजेश ने बताया कि उनके पिताजी करीब 35 साल तक यहां पकौड़े बेचने का काम करते रहे हैं.

authorimg

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

छपरा की शान, ठेले पर चलने वाली पकोड़े की ये दुकान, 35 साल से वही स्वाद…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pakora-shop-famous-for-5-flavors-35-year-old-local18-ws-l-9703559.html

Hot this week

Topics

Money Magnet Pot। घर में धन लाने के उपाय

Last Updated:October 06, 2025, 15:00 ISTvastu Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img