Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

Cheese Paratha: बाहर से करारा, अंदर से बहता चीज, इस पराठे के आगे बच्चे भूलें पिज्जा, टिफिन के लिए रोज आएगी डिमांड! – Jharkhand News


Last Updated:

Cheese Paratha Recipe: आज के नाश्ते में बना लीजिए चीज़ पराठा, स्वाद ऐसा कि पिज्ज़ा भी पीछे छूट जाए. बाहर से करारा और अंदर से पिघलती चीज़ का फ्लेवर दिल खुश कर देगा. बस कुछ मिनट में तैयार हो जाता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके चेहरे पर मुस्कान लाता है. आप इसमें बारीक सीजनल सब्जियां डालकर बनाएं तो यह और हेल्दी हो जाएगा.

हर किसी को पसंद होता है पराठा

पराठा ऐसी डिश है जो शायद ही किसी को पसंद ना हो. गरमा-गरम पराठे का नाम सुनते ही लोगो के मुंह से पानी आने लगता है. खासकर ठंड के दिनों में धुंआ निकलते पराठे या भरवां पराठे मिल जाएं तो यूं लगता है मानो दिन बन गया.

कई तरह के परांठे बना कर लोग खाते है

पराठे कई तरह से तैयार किए जाते हैं. जैसे आलू के पराठे, सत्तू के पराठे, मेथी के पराठे, पनीर के पराठे वगैरह. बच्चों के बीच भी ये काफी लोकप्रिय हैं. पर आज हम आपको ऐसा पराठा बनाना बताएंगे जो बच्चों को खासतौर पर पसंद आता है. इसे लंच में बनाएं, डिनर में या बच्चों के टिफिन में रखें, उनके चेहरे पर बड़ी स्माइल आना तय है.

घर पर ही त्यार करे चीज पराठा

आप अगर लंच-डिनर में सादे पराठे खा-खाकर बोर हो गए हैं तो भी मुंह का जायका बदलने के लिए चीज़ पराठा बना सकते हैं. स्वाद से भरा चीज़ पराठा आसानी से तैयार होने वाली डिश है.

चीज पराठा बनाने के लिये कई चीजों की जरुरत पड़ती है

चीज पराठा बनाने के लिये कई चीजों की जरूरत पड़ती है. जैसे गेहूं का आटा, प्रोसेस्ड चीज़ कद्दूकस किया हुआ, चिली फ्लेक्स, हरी धनिया पत्ता, चाट मसाला, गरम मसाला, तेल, नमक. इन सबसे घर पर आसानी से यह घर पर तैयार हो जाता है. चीज पराठा ब्रेकफास्ट में भी बनाकर खाया जा सकता है.

सबसे पहले आँटा गुंथ ले

स्वाद से भरपूर चीज़ पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा डालें और उसमें चुटकीभर नमक डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मिलाएं. नरम आटा गूंथने के बाद उसे कुछ वक्त के लिए ढककर अलग रख दें.

किसी बाउल मे चीज डालकर सारे मसाले को मिक्स करे

अब किसी बाउल में चीज को कद्दूकर करके रख लें. चीज में लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हरी धनिया पत्ती, हरी मिर्च बारीक कटी हुई और नमक, धनिया पत्ता मिला लें और स्टाफिंग तैयार कर लें.

अब रोटी बेलकर उसमे चीज मसाला भर ले.

अब आटे से लोई लेकर इसे बेल लें और अपने हिसाब से चीज भर लें.अब तवा गरम करके उस पर थोड़ा घी लगाएं और पराठा डाल दें. पराठे को दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक सेकें. बच्चे के लिए पराठा बना रहे हैं तो बटर या घी का ही इस्तेमाल करें. सिकने के बाद पराठे को बीच से काट लें. चीज पराठा बनकर तैयार है.

चीज पराठा एकदम पिज़्जा जैसे लगता है

चीज पराठा का स्वाद एकदम चीज पिज्जा जैसे लगता है. बच्चों को ऐसा पराठा बनाकर देंगे तो खूब स्वाद से खाएंगे. स्कूल जाने वाले बच्चों को टिफिन में भी चीज पराठा बनाकर दे सकते हैं. इस पराठे को सॉस या दही के साथ सर्व कर सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बाहर से करारा, अंदर से बहता चीज, इस पराठे के आगे बच्चे भूलें पिज्जा, टिफिन…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-cheese-paratha-recipe-kids-favorite-breakfast-tiffin-option-winter-special-local18-ws-l-9854851.html

Hot this week

Topics

Mercury in ninth house। जन्म कुंडली में बुध के प्रभाव

Mercury In 9th House: जन्म कुंडली में हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img