Thursday, October 23, 2025
32 C
Surat

chhath puja thekua recipe: ठेकुआ रेसिपी बिना मैदा और चीनी के छठ पूजा के लिए हेल्दी तरीका.


Last Updated:

Chhath Healthy Thekua Recipe: ठेकुआ बिहार और झारखंड की छठ पूजा पर बनने वाली मिठाई है, जिसे गेहूं के आटे और गुड़ से हेल्दी तरीके से बनाकर स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखा गया है.

न मैदा और न चीनी... फिर भी बनेगा वही स्वाद वाला ठेकुआ, बस डालनी है ये हेल्दी

ठेकुआ बिहार और झारखंड की पारंपरिक मिठाई है, जिसे खासतौर पर छठ पूजा के अवसर पर बनाया जाता है. इसका स्वाद न केवल लाजवाब होता है बल्कि यह बेहद पौष्टिक भी होती है. आमतौर पर ठेकुआ मैदा और चीनी से बनाया जाता है, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं बिना मैदा और चीनी के हेल्दी ठेकुआ रेसिपी, जो स्वाद में बिल्कुल पारंपरिक लगेगी पर सेहत के लिए और भी बेहतर होगी. इस रेसिपी में हम गेहूं के आटे और गुड़ का इस्तेमाल करेंगे, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ पाचन के लिए भी फायदेमंद हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि इस हेल्दी ठेकुआ को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए. इसके लिए आपको चाहिए- दो कप गेहूं का आटा, एक कप कसा हुआ गुड़ (या गुड़ का घोल), एक चौथाई कप नारियल का बुरादा, दो बड़े चम्मच देसी घी, एक चम्मच सौंफ, थोड़ा सा इलायची पाउडर और पानी जरूरत अनुसार. चाहें तो इसमें कटे हुए सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू या किशमिश भी डाल सकते हैं, जो स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ाते हैं.

अब बात करते हैं इसके बनाने के तरीके पर
– सबसे पहले एक बर्तन में कसा हुआ गुड़ और थोड़ा पानी डालकर धीमी आंच पर पिघला लें.
– जब गुड़ अच्छी तरह से घुल जाए तो गैस बंद करके उसे ठंडा होने दें.
– अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, नारियल का बुरादा, इलायची पाउडर, सौंफ और देसी घी डालें.
– इन सबको अच्छे से मिलाएं ताकि मिश्रण हल्का कुरकुरा महसूस हो.
– फिर धीरे-धीरे गुड़ का घोल डालते हुए नरम पर थोड़ा टाइट आटा गूंथ लें.
– ध्यान रहे कि आटा न ज्यादा सख्त हो और न ज्यादा ढीला.
– अब आटे से छोटे-छोटे गोले बनाएं और हाथ से दबाकर ठेकुआ का आकार दें.
– अगर आप चाहें तो पारंपरिक लकड़ी वाले मोल्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, उसपर डिजाइन लाने के लिए.
– एक पैन में देसी घी या नारियल तेल गर्म करें और धीमी आंच पर ठेकुआ को तलें.
– जब ये सुनहरे भूरे रंग के हो जाएं और चारों तरफ से कुरकुरे दिखें, तो इन्हें निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

न मैदा और न चीनी… फिर भी बनेगा वही स्वाद वाला ठेकुआ, बस डालनी है ये हेल्दी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chhath-puja-2025-thekua-recipe-healthy-without-maida-sugar-ws-kl-9769198.html

Hot this week

छठ पूजा का वो वाला गाना… जिसे सुनते ही खो जाते हैं लोग, 9 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=Eyq7vfxu4iA छठ पूजा का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता है,...

Diwali leftover khil recipes। दिवाली की बची खील की रेसिपी

Last Updated:October 23, 2025, 18:31 ISTLeftover Khil Recipe:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img