ठेकुआ बनाने की सामग्री
गुड़ – 250 ग्राम
घी – तलने के लिए
इलायची (कुटी हुई) – 10
नारियल (कद्दूकस किया हुआ) – 1 कप
1. गुड़ तैयार करना: सबसे पहले गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. फिर एक बड़े बर्तन में 1 कप पानी डालकर गुड़ को उसमें मिलाएं और उबाल आने तक पकाएं. जब गुड़ पूरी तरह घुल जाए, तो इसे छान लें.
3. आटा गूंधना: पानी की मदद से आटे को गूंथ लें. ध्यान रखें कि आटा न ज्यादा सख्त हो और न ही बहुत नरम, ताकि ठेकुआ बनाने में आसानी हो.
5. तलना: कढ़ाई में घी डालकर उसे गरम करें. अब आंच मीडियम पर रखें और लोई को धीरे-धीरे घी में तलें. सुनहरे रंग का होने तक पलटते रहें.
1. ठेकुआ को धीमी आंच पर तलें और पलट-पलटकर दोनों तरफ से सुनहरा करें.
2. इसे जल्दी हिलाएं नहीं, नहीं तो ठेकुआ टूट सकते हैं.
3. जब ठेकुआ ठंडा हो जाएगा, तो यह खुद-ब-खुद क्रिस्प हो जाएगा.
4. ठंडा होने के बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें, ताकि लंबे समय तक खाया जा सके.
1. अगर आप खस्ता ठेकुआ चाहते हैं, तो आटा ज्यादा नरम न रखें.
2. तलते समय आंच ज्यादा तेज न करें, नहीं तो ठेकुआ बाहर से जल सकता है और अंदर कच्चा रह जाएगा.
3. नारियल और इलायची का स्वाद ठेकुआ में अलग ही खुशबू और स्वाद जोड़ देता है.
4. ठेकुआ को पारंपरिक सांचों से बनाना इसे और भी सुंदर बनाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-chhath-mahaparv-thekua-recipe-revealed-blend-of-taste-and-tradition-ws-ekl-9585733.html