Famous Christmas Cakes Around the World : क्रिसमस सिर्फ जश्न का त्योहार नहीं, बल्कि स्वाद और परंपराओं का खूबसूरत मेल भी है. दुनियाभर में क्रिसमस केक इस मौके की खास पहचान माने जाते हैं, जहां हर देश अपने कल्चर और स्वाद के हिसाब से इन्हें तैयार करता है. कहीं ड्राई फ्रूट्स से भरपूर केक बनाए जाते हैं, तो कहीं हल्के स्पंज केक को क्रीम और सजावट के साथ पेश किया जाता है. कई जगहों पर क्रिसमस केक हफ्तों पहले तैयार किए जाते हैं और त्योहार के दिन परिवार व दोस्तों के साथ बांटे जाते हैं. दुनियाभर के अलग-अलग क्रिसमस केक वहां की संस्कृतियों की मिठास को दर्शाते हैं.
तो चलिए जानते हैं कि अलग-अलग देशों में क्रिसमस केक किस तरह बनाया जाता है.

1.ब्रिटिश क्रिसमस केक:
ब्रिटेन का ये केक फ्रूट और ड्राई फ्रूट से भरपूर होता है और इसमें ब्रांडी या रम डाली जाती है. इसे हफ्तों पहले बनाया जाता है ताकि फ्लेवर अच्छे से मिक्स हो जाएं. ऊपर मार्जिपन और रॉयल आइसिंग लगी होती है, और त्योहार के हिसाब से सजाया जाता है.
2.जर्मन स्टॉलेन (Christstollen):
जर्मनी का ये केक ब्रेड जैसा घना होता है और ड्राई फ्रूट, नट्स और मसालों से भरा होता है. बीच में मार्जिपन डाला जाता है, जो बेबी जीसस के लपेटे जाने का प्रतीक है. इसे पाउडर शुगर से ढककर ए़डवेंट के दौरान खाया जाता है.
3.इतालवी पनेत्तोने:
पनेत्तोने इटली का आइकॉनिक केक है, ऊँचे गोल आकार और हल्की बनावट वाला. इसमें कैन्डी फ्रूट और किशमिश होती है. पैंडोरो इसका कज़िन है, जिसे वनीला शुगर से सजाया जाता है.
4.फ्रेंच ब्यूश डे नोएल:
फ्रांस का ये यूल लॉग केक स्पंज केक और क्रीम से बना होता है. इसे लकड़ी जैसा दिखाने के लिए गनाश और एडिबल डेकोरेशन जैसे मशरूम और होली की पत्तियां लगाई जाती हैं.
5.कैरेबियन ब्लैक केक:
कैरेबियन में ब्लैक केक बहुत पॉपुलर है. रम में भिगोए गए ड्राई फ्रूट और ब्राउन शुगर से इसे घना और गहरा रंग मिलता है. ब्रिटिश फ्रूट केक की तरह है, लेकिन ज्यादा मसालेदार और बोल्ड स्वाद वाला.
6.जापानी क्रिसमस केक:
जापान में हल्का स्पंज केक, व्हिप्ड क्रीम और स्ट्रॉबेरी के साथ क्रिसमस ईव पर खाया जाता है. यह समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है.
7.ऑस्ट्रेलियाई पावलोवा:
ऑस्ट्रेलिया में गर्मी के मौसम में क्रिसमस पर पावलोवा खाई जाती है. यह मुरिंगी बेस्ड डेज़र्ट है, ऊपर कीवी, बेरी और पैशनफ्रूट जैसी फ्रेश फ्रूट्स डाली जाती हैं.
दुनिया भर के ये क्रिसमस केक न केवल स्वाद में अलग हैं, ल्कि हर बाइट में इतिहास, संस्कृति और त्योहार का जश्न छुपा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-7-famous-christmas-cakes-around-world-other-than-traditional-rum-cake-german-stollen-italian-panettone-australian-pavlova-ws-el-9958859.html







